SIU टीम ने 805 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया आरोपी

DSP संगड़ाह के नैत्रित्व मे गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी 

संगड़ाह। सिरमौर पुलिस पुलिस की एसआईयू टीम ने डीएसपी शक्ति सिंह के नैत्रित्व मे गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस थाना सगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव रोंडी के समीप चौरास-नौहराधार सड़क पर एक पैदल चलते शख्स से 805 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी नौहराधार तहसील के गांव चौरस का रहने वाला है। एसआईयू के SO एवं SDPO संगड़ाह के नैत्रित्व मे New Year में पुलिस को नशा माफिया के खिलाफ यह बड़ी कामयाबी हासिल हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर गत मध्य रात्रि उसके खिलाफ संगडाह थाने मे NDPS की धारा - 20 के तहत मामला दर्ज किया गया है। SP सिरमौर ओमापति जमवाल व डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि, मामले की तहकीकात जारी है।

 


Comments