हरिपुराधार-नौहराधार मार्ग पर 5 घंटे बाद यातायात बहाल
SDM ने जारी किए चूड़धार यात्रा पर रोक के आदेश
क्षेत्र मे घंटों गुल रही बिजली
संगड़ाह। बर्फबारी के चलते HP PWD Division संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले संगड़ाह-चौपाल व नौहराधार-हरिपुरधार road पर शनिवार प्रातः 8 बजे से यातायात व्यवस्था ठप्प रही। लोक निर्माण विभाग द्वारा 3 JCB मशीनों की मदद से हालांकि, बाद दोपहर एक बजे तक हरिपुराधार-नौहराधार-सोलन मार्ग पर यातायात बहाल किया जा चुका था, मगर संगड़ाह-हरिपुरधार-चौपाल मार्ग पर बर्फबारी जारी होने के चलते बर्फ हटाने का काम शुरु होना शेष है। रात 12 बजे तक Snowfall का दौर जारी रहने से अन्य सड़कों के भी बंद होने की संभावना है। खड़ाहं गांव के आसपास 1 फुट के करीब बर्फबारी के चलते यहां वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो चुकी है और लोग 10 से 20 किलोमीटर पैदल चलने पर मजबूरन हैं।एसडीएम संगड़ाह ने जारी किए चूड़धार यात्रा पर रोक के आदेश
सिरमौर जिला की सबसे ऊंची चूड़धार चोटी पर भारी हिमपात के चलते SDM संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी द्वारा आगामी अप्रैल माह तक नौहराधार-चूड़धार यात्रा पर प्रतिबंध संबंधी एडवाइजरी अथवा आदेश जारी किए गएहुं। शिरगुल महाराज मंदिर चूड़धार का संचालन देख रहे एसडीएम चौपाल द्वारा पहले ही यात्रा पर प्रतिबंध संबंधी आदेश जारी कीए जा चुके है। ऊपरी हिस्सों मे बर्फबारी के चलते एक तरफ जहां क्षेत्र शीतलहर की चपेट से है, वही बर्फ देखने के लिए इलाके में Tourist की आवाजाही भी शुरू हो चुकी है। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में शनिवार को हरियाणा, पजांब दिल्ली आदि राज्यों तथा हिमाचल के मैदानी इलाकों के पर्यटकों अथवा बर्फ देखने आने वाले लोगों के सौ के करीब वाहन हरिपुरधार व गत्ताधार की तरफ निकलते देख गए। इस दौरान कुछ लोग कड़ाके की ठंड में पड़ोसी राज्य हरियाणा से बाइक पर भी यहां पहुंचे। बर्फबारी से प्रभावित इलाकों में शनिवार को घंटों में विद्युत आपूर्ति भी बाधित रही। 33 KV Substation संगड़ाह से संबंधित गांव डुंगी, पालर, सैंतारा व पोलोइला आदि में भी शनिवार सुबह 7 से सांय 4 बजे तक लगातार बिजली गुल रही। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह मे भी दो दर्जन के करीब अघोषित Power Cut लगे तथा संबंधित कनिष्ठ अभियंता कुणाल साहनी व सबस्टेशन के कर्मियों के अनुसार लगातार बारिश के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित रही।
Snowfall से संगड़ाह मे Covid Vaccination व मूलभूत सेवाएं प्रभावित
बर्फबारी के चलते शनिवार को Medical Block Sangrah के 2 School के किशोरों का Corona टीकाकरण नही हो सका। लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले 2 मुख्य मार्ग पर जहा यातायात व्यवस्था बाधित रही, वहीं कईं पंचायतों मे Electricity व Water supply भी बाधित है।
Comments
Post a Comment