2 फुट तक हिमपात से संगड़ाह-चौपाल Road सहित 4 सड़कें बंद
शिरगुल महाराज मंदिर परिसर में जमा हुई 14 फुट तक बर्फ
Snow Bound area मे फंसी 150 के करीब गाड़ियां
संगड़ाह। सिरमौर जनपद की सबसे ऊंची चोटी सहित उपमंडल संगड़ाह के ऊपरी हिस्सों में शनिवार को शुरू हुआ हिमपात का सिलसिला रविवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। करीब 12,000 हजार फुट ऊंची चूड़धार चोटी पर स्थित शिरगुल महाराज मंदिर परिसर मे 14 फुट तक बर्फ की परत जमा हो चुकी है तथा इस मौसम मे अब तक यहां 8 बार हिमपात हो चुका हैं। उपमंडल संगड़ाह के नौहराधार, हरिपुरधार, दिउड़ी-खड़ाह, गत्ताधार व पिउलीलाणी आदि स्थानों पर खबर लिखे जाने तक 2 फुट के करीब बर्फ पड़ चुकी थी।बर्फबारी के क्षेत्र की संगड़ाह-चौपाल, हरिपुरधार-नौहराधार, संगड़ाह-गत्ताधार व नौहराधार-संगड़ाह आदि सड़कों पर यातायात व्यवस्था ठप्प हो चुकी है। इन सड़कों के बंद होने से 150 के करीब गाड़ियां जगह-जगह फंसी है, जिनमे 2 दर्जन बर्फ देखने आए लोगों की बताई जा रही है। अब तक NH से वंचित हिमाचल के पहले Chief Minister का गृह विधानसभा क्षेत्र रहे इस इलाके को हालांकि पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के संतोशजन प्रयास नही हुए, मगर इसके बावजूद गत 2 दशक से यहां लगातार Tourists की आमद बढती जा रही है।
हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़ व उत्तराखंड आदि से यहां बर्फ देखने भारी संख्या मे लोग इसलिए पंहुचते हैं, क्योंकि इधर शिमला व मनाली जैसे विश्वविख्यात पर्यटक स्थलों जैसी मंहगाई नही है और साथ लगते हरियाणा से मध्यम वर्गीय अथवा आर्थिक दृष्टि से कमजोर लोग बाईक पर आकर 1 ही दिन मे लौट जाते है। उपमंडल की डेढ़ दर्जन पंचायतों मे हिमपात के चलते यातायात के साथ-साथ विद्युत व पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित हुई है। इससे पहले गत 8 जनवरी को क्षेत्र में हुए हिमपात के दौरान इलाके की उक्त सड़कें 2 से 10 दिन तक बंद रही थी। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता संगड़ाह रतन शर्मा ने कहा कि, बर्फ हटाने के लिए 8 JCB मशीनों की व्यवस्था की गई है।
Comments
Post a Comment