चूड़धार के साथ लगते Snowy Forest मे बिना कपड़ों के साधना मे लीन है 1 सन्यासी

जंगल से गुजर रहे ग्रामिण ने बनाया Video

आस्थास्थल चूड़धार में पहले भी तपस्या कर चुके हैं कईं सन्यासी

संगड़ाह। करीब 12,000 फुट ऊंची चूड़धार चोटी के साथ लगते बर्फीले जंगल मे चारों तरफ बर्फ की मोटी परत के बीच एक सन्यासी द्वारा लगभग निर्वस्त्र साधना किए जाने का वीडियो सामने आया है। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली Churdhar चोटी के साथ लगे हिमालई जंगलों मे इन दिनों जहां तक नजर जाए बस बर्फ ही बर्फ और हाड़ कंपाने वाली सर्दी है। ऐसी विषम परिस्थितियों मे चौरास के जंगल मे खिलग नामक स्थान पर अपनी कुटिया के समीप खुले आसमान के नीचे यह साधू कठिन साधना कर रहा है। 
2 फुट से अधिक बर्फ मे तपस्या मे लीन साधू का नाम विश्वनन्द है और 1st Time इन्हे किसी ने ऐसे योग साधना करते देखा है। कईं बार यह साधू नौहराधार स्थित शिव मंदिर में भी पूजा-अर्चना करते है और लोगों से काफी कम बात करते हैं। दरअसल एक स्थानीय युवक चौरास के बर्फीले जंगल से गुजर रहा था, जिसने साधु बर्फ के बीच तपस्या में लीन देख यह Video बनाया।

 इस दृष्य को देखकर ही वह भी हैरान रह गया, क्योंकि जंगल मे अकेले रह रहे इस साधू के बारे मे लोग ज्यादा नही जानते। करीब आधा घण्टे तक उसने Sadhu को बर्फ के बीच लीन देखा और कड़ाके की ठंड के चलते फिर वहां से बिना Tapasya भंग किए निकल गया। साधू की आंखे बंद थी और ध्यान मुद्रा में उनके चहरे पर हाड़ कंपा देने वाली ठंड मे भी कोई परेशानी नही दिख रही थी। क्षेत्रवासियों के अनुसार चूड़धार के जंगल मे पहले भी कईं ऋषि मुनि तपस्या कर चुके हैं, हालांकि एसा विडियो पहली बार सामने आया। बर्फीली ठंड एसे योगी सन्यासियों की साधना के आगे बेअसर दिखती है। गौरतलब है कि, इन दिनों करीब 12 फुट बर्फ से ढके शिरगुल महाराज मंदिर परिसर चूड़धार में भी 1 सन्यासी अपने शिष्य के साथ आश्रम मे रह रहे हैं।


 

Comments

Post a Comment