किसने काटे 114 देवदार 5 दिन बाद भी Police व वन विभाग को पता नही

वन माफिया के निशाने पर है संगड़ाह Range के हरिपुरधार के आस-पास के जंगल  

अब तक बरामद किए जा चुके हैं 300 नग आखिर किसके

संबधित Forest Guard को निलंबित कर चुका है विभाग 

संगड़ाह। Forest Range Sangrah के अंतर्गत आने वाले थयानबाग के जंगल से 114 देवदार के पेड़ काटने वाले वन माफिया अथवा लोगों का 5 दिन बाद भी पुलिस तथा Forest Dipartment के संबंधित अधिकारी पता नहीं लगा पाए। 114 दरख्तों की लकड़ी बरामद करने के लिए गठित Joint Team की छापेमारी के दौरान संबंधित अधिकारियों के अनुसार अब तक बरामद हुए 300 के करीब नग अथवा Logs में से 1 भी पेड़ काटने वाले के पास से नही मिला और थ्यानबाग, भवाई व हरिपुरधार के आसपास उक्त नग खेतों या जंगल मे फेंके मिले। अधिकारियों का मानना है कि, तलाशी अभियान शुरू होने के बाद से लोग अपने घरों में रखे गए Cedrus Deodara Logs अथवा नग को बाहर फैक रहे हैं। Police लकड़ी बरामद होने वाली जमीन अथवा खेतों के मालिक का पटवारियों से पता लगाकर इस बारे कार्यवाही करने की बात कह रही है। विभाग द्वारा इस मामले में भवाई बीट वन रक्षक व कार्यवाहक BO को हालांकि Suspened किया जा चुका है, मगर बड़ी मछलियों अथवा वन माफिया तक कानून के हाथ नही पंहुचे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी वन रक्षक को भी इस मामले मे अग्रिम जमानत मिल चुकी है। गौरतलब है कि, हरिपुरधार के आसपास के वन परिक्षेत्र संगड़ाह के हिमालई जंगलों में इससे पहले भी कईं बार बड़े पैमाने पर देवदार के पेड़ काटे जाने के मामले सामने आए हैं और Forest Dipartment द्वारा लगभग हर बार अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की जाती है। असली प्रभावशाली वन काटू अथवा माफिया का सरकार व विभाग को पता नही। Range के कजवा के जंगल मे भी गत 20 अप्रैल को देवदार के 31 पेड़ काटने का मामला सामने आया था, जिनमें से 143 नग इसी गांव के मंदिर से बरामद हुए थे। सिरमौर जिला के वन परिक्षेत्र संगड़ाह में मंदिर निर्माण के लिए भी जागरूकता के अभाव में बड़े पैमाने पर लोग देवदार के पेड़ों का कटान करते हैं और आम तौर पर विभाग के आस्थावान कर्मचारी ऐसे मामलों मे चुप्पी साध लेते हैं। विडंबना यह है कि, थयानबाग मे 114 पेड़ काटने वाले किसी भी शख्स को अब तक पकड़ा नहीं जा सका है और वन रक्षक पर FIR के बाद बड़े अधिकारी इस मामले मे हुई लापरवाही के जिम्मेदार नही बताए जा रहे हैं। DFO रेणुकाजी उर्वशी ठाकुर ने बताया कि, पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम काटे गए पेड़ों के 300 के करीब नग बरामद कर चुकी है और सोमवार को भी तलाशी अभियान जारी रहा। DSP संगड़ाह शक्ति सिंह ने कहा कि, मामले की तहकीकात जारी है और जिस जगह में लकड़ी बरामद हुई उस जमीन के मालिकों का पता लगाने के प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि, मामले की investigation जारी है।


Comments