23 कर्मचारियों को बदलने वाले BDO संगड़ाह को ही Transfer कर डाला

PD NRLM सिरमौर के पद पर हुआ तबादला

Ban on Transfer के दौरान तबादले किए जाने को लेकर ADC द्वारा मांगा जा चुका है जवाब 

संगड़ाह। हिमाचल मे तबादलों पर प्रतिबंध के दौरान 23 GRS व TA के तबादले करने वाले BDO संगड़ाह का Dipartment अथवा सरकार द्वारा तबादला किया जा चुका है। बुधवार को जारी आदेशों के मुताबिक प्रोजेक्ट डायरेक्टर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन सिरमौर के पद पर उनका तबादला किया गया है। उक्त Order के मुताबिक कुल 8 बीडीओ का तबादला किया गया है, जिनमे No-1 पर BDO संगड़ाह का नाम है। इसके बाद भोरंज, घुमारवीं, हमीरपुर व रैत आदि के खंड विकास अधिकारी के नाम हैं। गौरतलब है कि, गत 18 मई को बीडीओ द्वारा किए गए सभी तबादले वह 3 जून को अगले आदेश जारी कर रद्द कर चुके हैं। इसके बाद 6 जून को परियोजना निदेशक DRDA एवं ADC सिरमौर द्वारा उनसे प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिबंध के बावजूद तबादले किए जाने को लेकर जवाब तलब किया जा चुका है। तबादले रद्द होने पथ संतोश जाहिर कर चुके BDC Chairman Sangrah मेलाराम शर्मा ने कहा की, BDO द्वारा बिना सरकारी अनुमति के एक साथ सभी कर्मचारी बदले जाने से कामकाज बाधित होने की शिकायत कुछ पंचायत प्रतिनिधियों व Employees ने उनसे की थी। गौरतलब है कि, विनित ने मार्ज माह मे केवल 3 माह पहले खंड विकास अधिकारी संगड़ाह का कार्यभार संभाला था और उनका Transfar सियासी गलियारों मे चर्चा मे हैं।

 


Comments