Chief Minister 26 जून को शिमला से करेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ
District में 3 जुलाई को होंगी विशेष ग्राम सभाएं
नाहन। जिला सिरमौर में नशा निवारण को लेकर 26 जून से 29 अगस्त, 2022 तक Say no to Drugs थीम पर विशेष अभियान चलाया जाएगा। यह जानकारी DC Sirmaur रामकुमार गौतम ने अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के Meeting की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि, 26 जून को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिमला से प्रातः 11 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। जिसका प्रसारण वर्चुअल माध्यम से जिला मुख्यालय सहित Subdivision स्तर पर किया जाएगा। उपायुक्त न कहा कि, 26 जून को सुबह 6 बजे ‘‘से टू नो ड्रग्स’’ कैंपेन के अंतर्गत नाहन के चौगान मैदान में Marathon का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मैराथन में भाग लेने के लिए सभी इच्छुक उम्मीदवार 24 व 25 जून, 2022 को 1077 पर फोन कर registration कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त सुबह 6 बजे चौगान मैदान में भी पंजीकरण की व्यवस्था उपलब्ध होगी।उपायुक्त ने सभी शहर वासियों से अनुरोध किया है कि, वह बड़ी संख्या में आकर इस मैराथन में भाग ले ताकि लोगों को नशा निवारण के प्रति जागरूक किया जा सके। उन्होेंने कहा कि, इस अभियान के दौरान जिला की सभी पंचायतों में खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इसके अलावा शिक्षा विभाग के माध्यम से सभी School में निबंध लेखन, नारा लेखन, पोस्टर व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित किए जाएंगे। Block स्तर पर विजेता टीमों को 25 अगस्त से 29 अगस्त तक आयोजित होने वाले जिला स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। DC ने कहा कि, सभी पंचायतों में 26 से 28 जुलाई, 2022 तक भांग उखाड़ो अभियान चलाया जाएगा, जिसके अंतर्गत सभी सरकारी भवनों कार्यालयों के आसपास के क्षेत्रों को साफ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 27 जून से लेकर 2 जुलाई तक Police officer School में पहुंचकर बच्चों को नशा निवारण के प्रति जागरूक करेंगे। उन्होंने बताया कि, जिला के सभी 7 ब्लॉकों में Street Play के माध्यम से लोगों को नशा निवारण के प्रति जागरूक किया जाएगा। District सिरमौर में 3 जुलाई को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नशा निवारण पर विशेष चर्चा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने जिला वासियों से appeal की है कि वह नशा से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए ड्रग फ्री ऐप व 1908 टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं। बैठक मे ASP Sirmaur बबीता राणा को नाहन व पावंटा साहिब शहर के आसपास के क्षेत्रों सहित स्कूलों के आसपास पुलिस गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक में सदस्य सचिव सहायक आयुक्त आबकारी एवं कराधान नवीन्द्र सिंह ने नशा निषेध दिवस 2022 का एजेंडा प्रस्तुत किया। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर मनेश कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा, सहायक आयुक्त घनश्याम दास, CMO Dr अजय पठानिया, जिला खेल युवा सेवाएं अधिकारी संजय शुक्ला, DWO विवेक अरोड़ा, जिला पंचायत अधिकारी अंकित डोगरा व उपनिदेशक उच्च शिक्षा करमचंद आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment