7 योजनाओं से PM मोदी से बात कर चुकी श्यामा देवी का परिवार हुआ खुशहाल

उपमंडल संगड़ाह के दीऊड़ी की महिला ने जताया प्रधानमंत्री व Government का आभार 
संगड़ाह। Prime Minister Narender Modi से गत 31 मई को बात कर चुकी सिरमौर के संगड़ाह Civil Subdivision के दूरदराज के दिवडी खंडाह गांव की 32 वर्षीय श्यामा देवी को Government की 7 योजनाओं का लाभ मिलने से उनके 8 सदस्सीय परिवार के जीवन मे खुशहाली आई। श्यामा देवी ने बताया कि, उन्हे PM आवास, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना व जल जीवन मिशन योजनाओं का लाभ मिल चुका है। क्षेत्र मे ऐसी कईं Family हैं, जिन्हें सरकार से ऐसी मदद मिली है। जिला District के संगड़ाह उपमण्डल के अन्तर्गत दूरदराज की पंचायत दिवडी खंडाह की 32 वर्षीय श्यामा देवी पत्नी मंगल सिंह जो सामान्य वर्ग के BPL परिवार से संबध रखती हैं। उनका बेटा 10th तथा बेटी 10+2 में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, जिन्हें सरकार की तरफ से छात्रवृत्ति भी मिल रही है। श्यामा देवी सरकारी प्रवक्ता से बातचीत मे कहा कि, उन्हें केन्द्र सरकार की 7 कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत उन्हें वर्ष 2020 में पक्का मकान बनाने के लिए 1 लाख 50 हजार रूपये की राशि मिली तथा कुछ पैसे उन्होंने अपने खेत की पैदावार से तथा कुछ दिहाड़ी मजदूरी कर कमाए जिससे उनका मकान बना। आज उनके पास तीन कमरे, एक रसोई के मकान सहित एक अच्छा शौचालय है, जिसके लिए उन्हें स्वच्छ भारत मिशन के तहत 12 हजार ₹ की राशि अनुदान के रूप में मिली।
 उनके परिवार के पास मात्र 1 बीघा भूमि थी, आय के साधन भी सीमित थे और वर्षा के दिनों में घर के अन्दर पानी टपकता था। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने से पक्का मकान है तथा अब वह अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन व्यतीत कर रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत उन्हें गैस कनेक्शन भी मिला है जिससे उनकी रसोई धुंआ मुक्त हो गई है। इसके अतिरिक्त श्यामा देवी के परिवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 6 हजार रूपये की राशि प्रतिवर्ष मिल रही है, जिसका उपयोग वह खेती के लिए बीज व खाद खरीद के लिए कर रही हैं। श्यामा देवी के परिवार का आयुष्मान भारत योजना के तहत Health Card भी बना है जिससे उन्होंने अपनी देवरानी की रसौली का निशुल्क ऑपरेशन IGMC शिमला में 3 अप्रैल 2022 को करवाया है।
 इसके अतिरिक्त, उन्हें Covid महामारी के दौरान Pradhan Mantri Garib Kalyan Ann Yojna के तहत मुफ्त गेहूं, चावल तथा काले चने भी मिले जो इस भयानक महामारी के दौरान काफी लाभदायक सिद्ध हुए। उन्होंने बताया कि उन्हें जल जीवन मिशन के तहत निशुल्क नल सुविधा मिली जिससे उन्हें आसानी से पेयजल सुविधा घर पर ही उपलब्ध हो रही है। गत 31 मई को केन्द्र सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर हिमाचल की राजधानी Shimla में आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन में Prime Minister नरेन्द्र मोदी के साथ श्यामा देवी का विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं संबंधी सीधा संवाद हुआ और उन्होने सहज भाव से जवाब दिए। श्यामा देवी ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त करती हैं, जिन्होंने गरीबों की सुध लेकर कल्याणकारी योजनाएं आरम्भ कर जरूरतमंद लोगों के जीवन में बदलाव किया है।


 

Comments