BDO तिलोरधार को सौंपा गया संगड़ाह का अतिरिक्त कार्यभार

BDC Chairman के अनुसार जल्द नए खंड विकास अधिकारी नियुक्ति के प्रयास जारी 

 संगड़ाह। विकास खंड संगड़ाह की 44 पंचायतों मे कामकाज बाधित न हो, इसके लिए विभाग द्वारा यहां का कार्यभार खंड विकास अधिकारी तिलोरधार भाग सिंह को सौंपा गया है।

DC सिरमौर एवं सीईओ DRDA द्वारा इस बारे शुक्रवार जारी किए गए आदेशों की प्रति संबंधित अधिकारियों को भेजी गई है।
 गौरतलब है कि, हिमाचल सरकार द्वारा तबादलों पर प्रतिबंध के दौरान गत 28 मई को 23 के कर्मचारियों की पंचायतें बदलने से विवादों मे आए बीडीओ संगड़ाह से 6 जून को ADC सिरमौर द्वारा जवाब तलब किया गया था। 8 को उनका तबादला हुआ था और 13 को वह रिलीव हुए, जिसके बाद हो गए थे। कामकाज प्रभावित न रहे इसलिए विभाग व प्रशासन द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। BDC Chairman संगड़ाह मेलाराम शर्मा ने कहा की, क्षेत्र की 44 पंचायतों मे कामकाज प्रभावित न हो, इसलिए 4 दिन मे जिला प्रशासन अथवा ग्रामीण विकास विभाग द्वारा यह व्यवस्था की गई। उन्होंने कहा कि, जल्दी संगड़ाह मे नए खंड विकास अधिकारी की नियुक्ति की मांग प्रदेश सरकार अथवा BJP नैत्रित्व से की जा चुकी है। 

Comments