चोकर के प्रवीण बने भारतीय सैना मे लेफ़्टिनेंट

किसान का बेटा बना Lieutenant in Indian 

संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह की नौहराधार तहसील की चोकर पंचायत के प्रवीण ठाकुर ने Lieutenant in Indian Army बनकर इलाके का नाम रोशन किया है। प्रवीण ठाकुर वर्ष 2011 में सेना में बतौर सिपाही भर्ती हुए थे उसके बाद काबिलियत के बलबूते लांस नायक बने व वर्तमान में बैंगलोर में भारतीय सेना में सेवाएं दे रहे है। इन्होंने कई बार Lieutenant की परीक्षा दी थी, मगर असफल होते रहे। इसके बावजूद इन्होंने हार नही मानी अंत मे इन्होंने टेस्ट क्वालीफाई कर सेय अधिकारी की यह परीक्षा पास की। अब दो वर्ष तक अधिकारी के रूप में प्रशिक्षण लेंगे और फिर लेफ्टिनेंट बनकर सेना में लेफ्टिनेंट पद पर देश की सेवा करेंगे। ग्राम पंचायत चोकर के छोटे से गांव शिल्ली-भंगाड़ी के छोटे किसान गुमान सिंह के घर जन्मे प्रवीण का बचपन से ही सेना में अधिकारी बनने का सपना रहा। इनकी प्रारंभिक पढ़ाई पैतृक गांव में ही हुई जबकि, 9th से +2 की पढ़ाई वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नौहराधार से की। जमा दो करने के बाद 2011 में यह Indian Army में भर्ती हुए। परिजनों ने भी बेटे के हौंसले को बढ़ाया और उसे सेना अधिकारी बनने के लिए मेहनत करवाई। सेना में कमीशन पास करते हुए भारतीय सेना में अधिकारी के रूप में व दो वर्ष बाद लेफ्टिनेंट बनकर अपने घरवालों का मान बढ़ाया है। प्रवीण ठाकुर मेहनत व लगन से सैन्य अफसर बनकर इस दूरदराज क्षेत्र के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा सौत्र बने। इनकी इस कामयाबी से क्षेत्र में खुशी की लहर है। प्रवीण ठाकुर ने बताया कि, वह देश सेवा करने में अपनी जान तक को न्यौछावर कर देंगे। उन्होंने कहा कि, अनके लिए देश सेवा ही परम कर्तव्य होगा।


 

Comments