सिरमौर जिला परिषद Chairman ने ली 5 स्थाई समितियों की Meeting
15वें वित्त आयोग अनुदान की समीक्षा व विभिन्न योजनाओं पर हुई चर्चानाहन। सिरमौर जिला परिषद द्वारा पंचायतों में 15th वित्त आयोग के अंतर्गत प्राप्त अनुदान राशि की समीक्षा बैठक की गई, जिसकी अध्यक्षता परिषद Chairman सीमा कन्याल ने की। इस दौरान परिषद की साधारण स्थाई समिति, वित्त संपरीक्षा व Planing, Education & Health,, सामाजिक न्याय समिति तथा कृषि व उद्योग समिति की बैठकों का आयोजन कर विभाग से संबंधित सभी योजनाओं के बारे विस्तार से चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त, स्थायी समितियों की Meeting में उन्हें सौंपे गए सभी विषयों के बारे में गहनता से चर्चा की गई। जिला परिषद Secretory अंचित डोगरा ने बताया कि, यह विशेष बैठक 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत प्राप्त अनुदानों की समीक्षा के लिए की गई, जिसके अंतर्गत पांच स्थाई समितियों और Dipartments की योजनाओं के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि, भविष्य में स्थायी समितियों की बैठक विस्तृत रूप से की जाएगी। बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष अंजना शर्मा व अन्य सदस्य तथा समितियों से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment