अग्निपथ योजना को युवाओं व देश के लिये वरदान बताया

BJP मंडल महामंत्री सुनील शर्मा ने बताए योजना के लाभ  
संगड़ाह। भाजपा मंडल महामंत्री सुनील शर्मा ने कहा कि, अग्निपथ भर्ती योजना युवाओं व देश की सुरक्षा व अखंडता के लिए वरदान साबित होगी। उन्होंने युवाओं से आहवान किया की, इस पर हो रहे राजनीतिक षड्यंत्र का शिकार न हो। Press को जारी बयान मे उन्होंने कहा कि, योजना देश के लाखों लाख युवाओं को न केवल रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएगी, बल्कि छोटी आयु में ही उन्हें प्रशिक्षण के साथ-साथ अच्छी-खासी रकम भी मुहैया कराएगी। जहां युवा एक और इस उम्र में कईं युवा जंहा भटककर नशों तथा गलत आदतों के शिकार होता है, वहीं इंजीनियरिंग, B.Tech, BE व B.Ed आदि में पर लाखों रुपए खर्च करने पर भी सबको नौकरी हासिल हो पाती है। 
इस योजना से युवाओं के लिए दोहरा लाभ लेकर आए जिसमें पैसे के साथ साथ उन्हे प्रशिक्षण भी दिए जाएंगे। इस दौरान बच्चों को पढ़ाई व ट्रेनिंग करायेगी तथा उन्हें Army मे अपना शौर्य व जज्बा दिखाने का प्लेटफार्म भी मिलेगा। अच्छी Performence के आधार पर सेना में ही 25% के रेगुलर कैडर में हिस्सा ले सकते हैं।‌ अगर उन्हें वहां पर चांस नहीं मिलता है तो उनके लिए Government व गैर सरकारी sector रोजगार के अनेकों अवसर होंगे। Agni Veer को कंई राज्य सरकारों ने Police व सहयोगी बलों में समायोजित करने में प्राथमिकता देने की बात कही है। यही नहीं देश की नामी बड़ी कंपनियों ने भी ऐसे स्किल्ड व अनुशासित युवाओं को हायर करने का ऐलान किया है तथा 4 वर्ष बाद योग्य अग्निवीरों को पैरामिलेट्री में प्राथमिकता दी जाएगी। इन 4 वर्षों में ही उन पर पैसा भी बरसेगा औल 4 वर्षों में लगभग 20 लाख की राशि जोड़ सकेंगे। इससे 20 साल बाद 22 लाख आर्मी से प्रशिक्षित युवाओं जिनकी उम्र 35 वर्ष से कम होंगी की फ़ौज होगी, जिनको कभी भी युद्ध अथवा शांति के समय में प्रयोग में लाया जा सकता है, जिससे देश की आंतरिक सुरक्षा व अखंडता बनी रहेगी। उन्होंने कहा की, विपक्षी दलों को भी देश व युवाओं के हित को देखते हुए उन्हे अपने Political षड़यंत्र से बाज आना चाहिए।


 

Comments