बोगधार मे नायब तहसीलदार Camp Office का Inaugration व मेले का समापन्न आज

2nd Day सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे मेले मे मुख्य आरक्षण 

कृषि विपणन बोर्ड अध्यक्ष करेंगे मेले का समापन 

संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले बोगधार मेले में शुक्रवार को दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण रहे। इस दौरान सिरमौरी लोक गायक सुर्जन ठाकुर, राजेश खादराई तथा धर्मपाल आदि ने प्रस्तुत नाटियों व लोकगीतों पर दर्शक जमकर थिरके। जमा दो विद्यालय बोगधार व AVN Public School के छात्रों द्वारा भी मेले में कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मेले में दूसरे दिन वालीबॉल प्रतियोगिताएं भी मेलार्थियों के लिए आकर्षण का केंद्र रही। गुरुवार को विजट देवता की छड़ी यात्रा से मेला शुरू हुआ। मेले का समापन कल हिमाचल प्रदेश कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी करेंगे। 

बोगधार में शुरू होगा नायब तहसीलदार camp कार्यालय 

संगड़ाह। Civil Subdivision संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले बोगधार में कल से सप्ताह में 2 दिन में तहसीलदार का कार्यालय शिविर लगेगा। इस कैंप Office का औपचारिक शुभारंभ The Himachal Pradesh Marketing Board के Chairman बलदेव भंडारी द्वारा किया जाएगा। BJP नेता बलबीर चौहान ने बताया कि, यहां हर सप्ताह बुधवार व शनिवार को 2 दिन नायब तहसीलदार बैठेगें। उक्त कार्यालय शुरू होने से क्षेत्र के लोगों को अपने काम करवाने के लिए तहसील कार्यालय नौहराधार नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि, इसके लिए दफ्तर भी उपलब्ध करवाया जा चुका है।


संगड़ाह मंडल में Multitask Worker के लिए आए 908 आवेदन  

PWD Division मे 109 पद भरे जाएंगे

संगड़ाह। लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह में भरे जाने वाले MTW के 109 पदों के लिए विभाग को कुल 908 आवेदन प्राप्त हुए हैं।‌ अलग-अलग सबडिविजन मे निर्धारित पदों के आधार पर उक्त आवेदन लिए गए हैं। गौरतलब है कि, उक्त पदों के लिए केवल 8th पास निर्धारित शैक्षणिक योग्यता होने के बावजूद जानकारी के अनुसार कईं Degree धारक बेरोजगार भी आवेदन कर चुके हैं।‌ अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा ने कहा कि, विभाग द्वारा नियमानुसार आवेदन की छटनी जा रही है तथा विभाग के अगले आदेशों के अनुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी।

Comments