बोगधार में शुरु हुआ उपतहसील Camp कार्यालय

कृषि विपणन बोर्ड अध्यक्ष बलदेव भंडारी ने 3 दिवसीय मेले का समापन भी किया 

कृषि मंडी के लिए की 25 लाख की घोषणा 

संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले बोगधार में शनिवार को Sub-Tehsil Camp Office का शुभारंभ हुआ। इस कार्यालय का विधिवत Inaugration Himachal Agriculture Marketing Board Chairman बलदेव भंडारी द्वारा किया गया।‌ अपने संबोधन में भंडारी ने कहा कि, Chief Minister जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सिरमौर में ऐतिहासिक विकास हुआ है और लोंगो की दशकों पुरानी मांगे पूरी की गई है। इस अवसर पर उन्होंने कृषि मंडी के लिए 25 लाख का शुरूआती Budget जारी करने की घोषणा भी की। वरिष्ठ BJP नेता बलबीर चौहान ने भंडारी स्वागत करते हुए कहा कि, यहां नायब तहसीलदार शिविर कार्यालय शुरू होने से 7 पंचायतों के लोगों को विभिन्न Certificket बनाने तथा राजस्व संबधी कार्यों के लिए नौहराधार नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि, इससे पहले मुख्यमंत्री द्वारा बोगधार को PWD का सहायक अभियंता कार्यालय, ITI मे अतिरिक्त ट्रेड व CHC जैसी सौगातें दी जा चुकी है। तीन दिवसीय मेले के समापन समारोह मे भारी भीड़ जुटी और विजट देवता अपने मूल मंदिर को लौट गए।‌ Corona काल के चलते पिछले 2 साल से उक्त मेले का आयोजन नहीं हो सका था। गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा गत 13 नवंबर 2021 को क्षेत्र के प्रवास के दौरान की गई इस उपमंडल से संबधित नौहराधार College सहित कई घोषणाएं पूरी हो चुकी है, हालांकि संगड़ाह मे विद्युत मंडल कार्यालय तथा Civil Court जैसी घोषणाएं पूरी होना बाकी है।


 

Comments