SDM ने तहसीलदार को दिए राहत राशि जारी करने के निर्देश
हादसे मे घायल चौथे शख्स सोलन Hospital रैफर
संगड़ाह। Police Station Sangrah के अंतर्गत आने वाले भूटली गांव के समीप रविवार सांय 1 कार हादसे मे 3 लोगों की मौत मौत हो गई और चौथे शख्स गंभीर रूप से घायल हो गए। चारों 1 शादी समारोह से मारूती Car HP-13- 3102 से मानल से भूटली गांव जा रहे थे और अचानक कार गहरी खाई मे जा गिरी। सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों में दो सगे भाई कमल राज 52, सुदर्शन उम्र 48 वर्ष पुत्र जगत राम ग्राम भूटली तथा राकेश कुमार 50 बसाली गांव का रहने वाला बताया गया। इसके अलावा भुटली के ओमप्रकाश 46 गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें राजगढ़ से सोलन अस्पताल रैफर किया गया। एक तीखे मोड़ पर चालक का गाड़ी से नियंत्रण हटने के कारण कार गहरी खाई में समा गई।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही शादी समारोह से लोग घटनास्थल की ओर भागे तथा राहत व बचाव कार्य में जुट गए। जल्द घायलों को गहरी खाई से Road तक पहुंचाया गया, मगर 3 लोगों ने Hospital पंहुचने से पहले ही दम तोड़ दिया। SDM संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने कहा कि, तहसीलदार नौहराधार को जल्द मृतकों के आश्रितों व घायल को राहत राशि जारी करने के निर्देश दे दिए हैं। नायब तहसीलदार काकुराम ने कहा कि, हादसे के मृतकों के परिजनों को सोमवार को 20/20 हजार रूपये की फौरी राहत दी जाएगी और पूरा case तैयार होने पर सरकार की ओर से कुल 4/4 लाख रुपये दिए जाते हैं। ASP Sirmaur बबीता राणा पाल ने कहा कि, Car Accident के कारणों को लेकर Police Investigation जारी है। Accident से क्षेत्र मे शोक की लहर है और क्षेत्र के BJP व Congress नेताओं तथा पंचायत प्रतिनिधियों ने दुर्घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।
Comments
Post a Comment