सिरमौर के 1,503 मेधावी छात्रों को मिलेंगे Laptop @ ADC
ऊर्जा मंत्री पांवटा साहिब में तो नाहन व पच्छाद में BJP MLA करेंगे लैपटॉप वितरण
नाहन। जिला सिरमौर में श्रीनिवासा रामानुजन Student Digital योजना के तहत वर्ष 2018-19 व 2019-20 के 10th व 10+2 Class के 1503 मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरित किए जाने हैं। विडम्बना यह है कि, District Administration व Government जनता अथवा सरकार के पैसों से दिए जा रहे इन लैपी को उन हल्कों के मेधावी छात्रों को देने की Date अब तक नही बता पाए है, जहां कांग्रेस के MLA है। ऐसे मे नागरिक उपमंडल संगड़ाह व शिलाई मे इस बात के चर्चे भी शुरू हो गए हैं की, 2017 मे यहां Congress MLA की जीत के लिए इन इलाकों के मेधावी छात्रों को कुछ दिन और तरसाना तर्कसंगत है या नही। इस बारे संबधित Congress MLA संभवता कल अथवा सही Time पर बयान जारी करेंगे। संभावना यह भी जताई जा रही है की, 2-3 दिन बाद शिलाई खाद्य आपूर्ति निगम अध्यक्ष बलदेव तोमर तथा संगड़ाह मे जिला परिषद Chairman सीमा कन्याल बतौर BJP अथवा जयराम सरकार के प्रतिनिधी लैपटॉप वितरण समारोह की अध्यक्षता करें।इस कड़ी में 08 जून 2022 को प्रातः 11 बजे नाहन, पच्छाद व पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित कर मेधावी विद्यार्थियों को Laptop वितरित किए जाएंगे। यह जानकारी ADC सिरमौर मनेश कुमार ने इस बारे नाहन मे आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि, कार्यक्रम के तहत पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा साहिब में मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरित करेंगे। इसी प्रकार, पर्व विधानसभा अध्यक्ष एंव विधायक नाहन डॉ राजीव बिंदल डाईट नाहन में तथा MLA पच्छाद रीना कश्यप राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सराहां में मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरित करेंगे। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि, Chief Minister जय राम ठाकुर 08 जून को प्रातः 11 बजे मण्डी के पड्डल मैदान से इस कार्यक्रम का शुभांरभ करेंगे और प्रदेश के विभिन्न जिलों में Students से वर्चुअल संवाद करेंगे। Meeting में उप-निदेशक उच्च शिक्षा कर्म चंद व उप-निदेशक प्रारंभिक शिक्षा गुरजीवन कुमार भी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment