DC सिरमौर ने जिला के सभी Bank को दिए 30 जून तक Lone Case निपटाने के निर्देश

रामकुमार गौतम ने District के लिए वार्षिक ऋण योजना 2022-23 की जारी

इस वर्ष बढ़ा कर 3,111.95 करोड़ का ऋण वितरण का लक्ष्य

नाहन। Deputy Commissioner सिरमौर राम कुमार गौतम ने सभी Banks को 30 जून तक ऋण संबंधी लंबित मामले निपटाने के निर्देश दिए और अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को लाभान्वित करने के लिए ऋण जारी करने की प्रक्रिया को और सरल बनाने को कहा। यह आदेश DM ने आज यहां आयोजित जिला स्तरीय समीक्षा समिति व जिला सलाहकार समिति की Meeting की अध्यक्षता करते हुए जारी किए। बैठक में उपायुक्त ने जिला सिरमौर के लिए वार्षिक ऋण योजना 2022-23 को जारी किया।  Annual Lone plannig 2022-23 के विमोचन के अवसर पर उपायुक्त ने कहा की, पिछले वर्ष यह ऋण योजना 2,660 करोड़ ₹ की थी, जबकि इस वर्ष इसे बढ़ा कर 3111.95 करोड़ का ऋण वितरण का लक्ष्य रखा गया है। इसमे कृषि क्षेत्र के लिए 831 करोड़ रूपये, सूक्ष्म, छोटे एवं मध्यम उद्ययोगों के लिए 1016.01 करोड़ रूपये तथा अन्य प्राथमिकता क्षेत्र के लिए 362.97 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। गैर प्राथमिकता क्षेत्र के लिए 901.97 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है।

उपायुक्त ने बैंकों से आग्रह किया है कि, वह अपने वार्षिक ऋण लक्ष्य हर हालत मे प्राप्त करें एवं गरीब लोगों के कल्याण के लिए लागू की गई सरकारी योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बैंकों से आग्रह किया कि,  Union Government द्वारा सूक्ष्म, छोटे एवं मध्यम उद्ययोगों के लिए Covid-19 महामारी के कारण लागू की गई सहायता योजना का इन उद्ययोगों को भरपूर लाभ पहुंचाए। इस अवसर पर UCO Bank के अग्रणी जिला प्रबन्धक सिरमौर राजीव अरोड़ा ने बैंको से आग्रह किया कि, वह वार्षिक ऋण योजना 2022-23 में दिये गए लक्ष्यों कि प्राप्ति के लिए अभी से कार्य आरम्भ कर दें, ताकि इन लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सके। उन्होंने बताया कि, 31 मार्च 2022 तक पिछले वर्ष में वार्षिक ऋण योजना 2021-22 में दिये गए लक्ष्यों का 99% प्राप्त किया गया है तथा इस वर्ष बैंकों से 100% लक्ष्य प्राप्त करने की आशा है। इस अवसर पर RBI Lead District Officer यश वर्मा व NABARD के जिला विकास प्रबंधक बिक्रमजीत सिंह सहित विभिन्न बैंकों के अधिकारी उपस्थित रहे।


 

Comments