CM ने गत 13 नवम्बर को की थी 1 दशक पुरानी मांग पूरी करने की घोषणा
संगड़ाह मे Electricity Division office जैसी घोषणाएं अधूरी
संगड़ाह। हिमाचल सरकार द्वारा Nohradhar College की अधिसूचना जारी किए जाने से क्षेत्रवासी काफी उत्साहित है। गुरुवार को जारी इस Nitrification के मुताबिक College मे 16 पद सृजित किए गए हैं, जिसमें हिंदी, English, राजनीतिक शास्त्र, Economics, History व कॉमर्स के Assistent Professor के अलावा शेष 10 Non Teaching staff के स्वीकृत किए गए है। करीब 1 दशक पुरानी इस मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय लोगों ने Chief Minister जयराम ठाकुर व शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर, BJP नेता बलबीर चौहान व संबधित विभाग का आभार जताया है। राजेंद्र सिंह, गुमान सिंह, बिजेंद्र शर्मा, रविन्द्र सिंह, भारतभूषण चौहान, अशोक ठाकुर, कमलनयन चौहान, जेपी पुंडीर, जितेंद्र चौहान व बीएन शर्मा भाजपाइयों, पंचायत प्रतिनियों व व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने कहा कि, जमा दो की पढ़ाई के लिए क्षेत्र की 15 पंचायतों के बच्चों को अब राजगढ़, संगड़ाह, हरिपुरधार व सोलन आदि नही जाना पड़ेगा।छात्राएं आगे की पढ़ाई आसानी से कर पाएगी, क्योंकर काफी अविभावक लड़कियों को आगे की पढ़ाई के लिए बाहर नही भेजते थे। इसके अलावा गरीब परिवारों के Students भी अब उच्च शिक्षा यहीं गृहण कर सकेंगें। गत 13 नवम्बर को CM जयराम ठाकुर द्वारा क्षेत्र के प्रवास के दौरान की गई आधे से अधिक घोषणाएं हालांकि, पूरी हो चुकी है मगर संगड़ाह मे विद्युत मंडल Office व Civil Court जैसी घोषणाएं अथवा लंबित मांगे पूरी होना बाकी है। स्थानीय BJP नेताओं के अनुसार विधानसभा Election से पहले सभी लंबित घोषणाएं पूरी होगी और क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार की जीत होगी। नौहराधार को लगाकर रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र में अब 4 Government Degree College हो गए हैं। क्षेत्र के सबसे पुराने संगड़ाह महाविद्यालय मे 2 साल से Medical व नानमेडिकल के दाखिले बंद होने अथवा Science का Staff न होने को लेकर भी Congress अथवा विपक्षी नेता वर्तमान प्रदेश सरकार पर तंज कस रहे हैं।
Comments
Post a Comment