Electricity Division office संगड़ाह को Board Service Committee ने दी मंजूरी

CM जयराम ठाकुर ने की घोषणा के मुताबिक 3 विद्युत कार्यालय खुलने से क्षेत्र मे उत्साह 

33KV सबस्टेशन संगड़ाह मे भी हुई JE की नियुक्ति

संगडाह। नागरिक उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की घोषणा के मुताबिक विद्युत विभाग के मंडलीय अथवा अधिशासी अभियन्ता कार्यालय खोले जाने को हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड की Service Commitee द्वारा मंजूरी दी जा चुकी है। सेवा समिति द्वारा मंगलवार को आयोजित 21st Meeting में इसके अलावा संगड़ाह व हरिपुरधार में नए विद्युत उपमंडल कार्यालय खोलने को मंजूरी दी जा चुकी है। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने अपने अधिकारिक Facebook Acount पर CM जयराम ठाकुर की घोषणा के मुताबिक हिमाचल मे कुल 10 विद्युत मंडल कार्यालय को स्वीकृति मिलने की जानकारी दी। Chief Minister द्वारा गत 13 नवंबर को क्षेत्र के प्रवास के दौरान उक्त घोषणा की गई थी। इस घोषणा संबंधी प्रक्रिया शुरू होने से क्षेत्रवासियों को जल्द संगड़ाह मे ज्युडीशियल अथवा Civil Court खुलने की लंबित मांग अथवा घोषणा पूरी होने की भी उम्मीद जगी है। 13 नवंबर को नौहराधार जनसभा मे CM ने इस बारे पहले ही प्रक्रिया शुरू करने की बात कही थी। 

BDC Chairman संगडाह मेलाराम शर्मा, BJP रेणुकाजी मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा, उपाध्यक्ष प्रताप ठाकुर व विजेंद्र शर्मा, महामंत्री बलवीर तथा युवा मोर्चा अध्यक्ष मनोज ठाकुर आदि ने संगड़ाह में विद्युत मंडल तथा हरिपुरधार व संगड़ाह मे 2 नए विद्युत उपमंडल को मंजूरी देने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, Power Minister सुखराम चौधरी तथा स्थानीय वरिष्ठ भाजपा नेता बलबीर चौहान का आभार जताया। उन्होंने कहा कि, पहली बार क्षेत्र मे 1 साथ Electricity Dipartment के 3 बड़े संस्थान खुले है। इसके अलावा हाल ही मे 33KV Substation Sangrah में कनिष्ठ अभियंता कार्यभार ग्रहण कर चुके हैं तथा भाजपा नेताओं के अनुसार जल्द फील्ड के JE के खाली पद भी भरे जाएंगे।


 

Comments