Govt. Model School संगड़ाह में 97% रहा +2 का Result

Physics, Chemistry तथा Math का कोई भी Teacher नही 

93 Students मे से केवल 3 असफल रहे

संगड़ाह। राजकीय आदर्श विद्यालय संगड़ाह का + 2 का परिणाम करीब 97 फीसदी रहा। School में मौजूद कुल 93 बच्चों में से केवल 3 फेल हुए और 2 की कंपार्टमेंट है। यहां 92 फीसदी अंक लेकर जहां सचिन चौहान पहले स्थान पर रहे, वहीं 89% के साथ बबीता 2nd व 88% के साथ आयुष शर्मा तीसरे स्थान पर रहे। Principal जगरनाथ ठाकुर ने बेहतर परिणाम के लिए सभी Teachers, अभिभावकों व छात्रों को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि, पहली बार यहां + 2 का वार्षिक परिणाम 97 फीसद रहा है। गौरतलब है कि, उपमंडल मुख्यालय पर मौजूद इस स्कूल में Staff की भारी कमी है और Physics, Chemistry तथा Math का कोई भी शिक्षक नही है। उक्त Subject के प्रवक्ता न होने से जहां साधन समपन्न लोग अपने बच्चों को नजदीकी शहरों अथवा कस्बों में पढ़ा रहे हैं, वहीं आर्थिक दृष्टि से कमजोर परिवारों के Students Non Medical अथवा विज्ञान की पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं।


 

Comments