बांदल High School भवन के मुद्दे पर किसान सभा ने दी प्रदर्शन की चेतावनी

वन अधिकार मंच व किसान सभा जिला अध्यक्ष ने ली ग्रामीणों की Meeting 

Classroom के लिए 1 दिन श्रमदान कर चुके हैं ग्रामीणों ने की मौजुदा Budget खर्च करने की मांग

संगड़ाह। किसान सभा की जिला सिरमौर इकाई के अध्यक्ष रमेश वर्मा तथा वन अधिकार मंच जिला अध्यक्ष धनीराम शर्मा द्वारा बुधवार को उपमंडल संगड़ाह के गांव बांदल मे स्थानीय ग्रामीणों की बैठक ली गई। Meeting मे राजकीय उच्च पाठशाला में पिछले 5 साल से कमरे अथवा क्लास रूम का निर्माण न करने के लिए Dipartment व सरकार के प्रति रोष जताया गया।‌ बैठक मे मौजूद रमेश वर्मा, धनीराम शर्मा, गुलाब सिंह, दिनेश, इंद्र सिंह व अनिल आदि किसान सभा, वन अधिकार मंच व SMC पदाधिकारियों ने बताया कि, वर्ष 2017 मे अपग्रेड हुए इस स्कूल के 2 अतिरिक्त क्लासरूम अथवा नया भवन आज नहीं बना। 

 एक कक्षा को जहां स्टाफरूम मे पार्टीशन कर बिठाया गया है, वहीं एक कक्षा के छात्र चिलचिलाती धूप में पढ़ने पर मजबूर है। इसके अलावा बैठक में वन अधिकार मंच जिला सिरमौर अध्यक्ष धनीराम ने स्थानीय लोगों को वन भूमि पर अवैध कब्जे नियमित किए जाने के लिए SDM के समक्ष दावा पेश करने संबंधी विस्तृत जानकारी दी। गौरतलब है कि, उक्त संगठनों से जुड़े स्थानीय ग्रामीणों द्वारा 26 मार्च को यहां एक क्लासरूम तैयार करने के लिए श्रमदान किया गया था और हर घर से 500 इकट्ठा करने संबंधी बयान जारी किया गया था। पाठशाला के मुख्याध्यापक देशराज शर्मा ने स्कूल के पास मौजूद 25,000 का बजट भी उक्त काम पर खर्च करने की बात कही थी, मगर ग्रामीणों के अनुसार उक्त बजट अब तक न तो उक्त राशि जारी हुई और न ही काम शुरू करवाया गया। किसान सभा सभा जिला अध्यक्ष के अनुसार जल्द भवन निर्माण शुरू न होने पर किसान सभा व स्थानीय ग्रामीण विरोध प्रदर्शन करेंगे।


 

Comments