उर्जा मंत्री ने नाहन मे की International Yoga Day समारोह की अध्यक्षता

शरीर स्वस्थ रखने के लिए समय निकाल कर अवश्य करें योग @ सुखराम चौधरी

8Th International योग दिवस पर चौगान में सैकड़ों लोगों ने किया सामूहिक योग अभ्यास

नाहन। हिमाचल के ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी ने कहा कि, स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन वास करता है। शरीर स्वस्थ रखने के लिए लोग कुछ समय निकाल कर योग अवश्य करें ताकि वह स्वस्थ व सुखी जीवन व्यतीत कर सकें। यदि लोग Healthy रहेंगे, तो भारत स्वस्थ रहेगा और यदि भारत वर्ष स्वस्थ रहेगा तो अवश्य ही Prime Minister नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रत्येक क्षेत्र में विश्व गुरु बनकर रहेगा। Power Minister ने मंगलवार को चौगान में 8 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर Chief Guest लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि, आज पूरे विश्व में योग दिवस मनाया जा रहा है। योग को Internationel पहचान दिलाने तथा 21 जून को योग दिवस के रूप में आयोजित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि, योग दिवस के रूप में भारत ने अपनी एक नई पहचान बनाई है। हमारे ऋषि मुनि विदेशों में जाकर लोगों को योग की शिक्षा प्रदान करते थे और आज पूरे विश्व ने योग के महत्व को पहचाना है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एंव MLA नाहन डा राजीव बिंदल ने कहा कि, Yoga से शरीर व मस्तिष्क स्वस्थ रहते हैं और प्रतिदिन योग करने से हम अपने शरीर को बीमारियों से दूर रख सकते हैं। इसलिए Fit India कार्यक्रम में योग का महत्वपूर्ण स्थान है। व्यक्ति किसी भी आयु में व किसी भी स्थिति में योग को अपनी शारीरिक क्षमताओं के अनुसार कर सकता है। इसलिए हमें योग आसन व प्राणायाम जीवन के हिस्से के रूप में स्वीकार करने चाहिए। इस अवसर पर Chairman जिला परिषद सिरमौर सीमा कन्याल, BJP जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, DC सिरमौर राम कुमार गौतम, SP ओमापति जमवाल व SDM नाहन रजनेश कुमार सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।


 

Comments