Model 10+2 School संगड़ाह मे जगन्नाथ ठाकुर ने संभाला Princepal का कार्यभार

संगड़ाह। आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय संगड़ाह में काफी अरसे से खाली चल रहे प्रधानाचार्य के पद पर जगन्नाथन ठाकुर द्वारा कार्यभार ग्रहण किया जा चुका है। बिलासपुर District के सोलग-जोरसी School के Headmaster पद से वह बतौर स्कूल प्रिंसिपल पदोन्नत हुए। गौरतलब है की, Education Block अथवा उपमंडल मुख्यालय पर मौजूद इस स्कूल मे प्रधानाचार्य न होने यहां मौजूद सैंकड़ों छात्रों की पढ़ाई के साथ-साथ उन 33 पाठशालाओं मे सर्व शिक्षा अभियान की गतिविधियां भी प्रभावित हो रही थी, जिनके Block Project Officer प्रधानाचार्य संगड़ाह है। अभिभावकों द्वारा काफी अरसे से यहां से प्रधानाचार्य की मांग की जा रही थी। SMC पदाधिकारियों ने Princepal की नियुक्ति के लिए सरकार व विभाग का धन्यवाद किया। 

आज भी काफी संख्या में पंहुचे पड़ौसी राज्यों के Tourist 

संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह की ठंडी हिमालई वादियों मे Weekend अवकाश के चलते शनिवार के बाद रविवार को दूसरे दिन भी पड़ौसी राज्यों के सैलानियों की काफी भीड़ रही। मैदानी इलाकों में तापमान मे वृद्धि होने के चलते उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले आस्थास्थल चूड़धार व नौहराधार तथा नौहराधार मे भी इन दिनों लगातार श्रदालुओं व सैलानियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इससे पूर्व Corona बंदिशों मे छूट व पर्याप्त बर्फबारी के चलते इस बार Snow season के दौरान भी Tourist की काफी भीड़ रही। अब तक राज्य उच्च मार्ग व NH से वंचित इस नागरिक उपमंडल को हालांकि, पर्यटन की दृष्टी से विकसित करने के संतोशजनक प्रयास नही हुए, मगर इसके बावजूद पिछले करीब 2 दशक से क्षेत्र मे साल दर साल सैलानियों की संख्या बढ़ती जा रही है।

Comments