PHC की सौगात मिलने पर भराड़ी में ग्रामीणों ने बांटे लड्डू

स्वास्थय खंड संगड़ाह को मिला 10 वां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

ग्रामिणों ने Chief Minister व सरकार का Thanks किया 

संगड़ाह। स्वास्थय खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले Health Subcenter भराड़ी को PHC का दर्जा मिलने से उत्साहित ग्रामीणों ने गुरुवार को लड्डू बांटकर जश्न मनाया। इस दौरान आयोजित अनौपचारिक बैठक में कमल राज वर्मा, जोगिंद्र सिंह, ज्ञानचंद, बालाराम, आत्माराम व प्रीतम सिंह आदि BJP कार्यकर्ताओं तथा पंचायत प्रतिनिधियों ने पीएचसी की Notification जारी करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ-साथ Health Minister of Himachal व स्थानीय भाजपा नेता बलवीर चौहान का भी आभार जताया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा गत 13 नवंबर को नौहराधार प्रवास के दौरान इस पीएचसी की घोषणा की गई थी और अब अधिसूचना जारी होने के साथ-साथ यहां एक डाक्टर सहित आधा दर्जन पद भी सृजित किए गए हैं। किसान मोर्चा जिला महामंत्री कमल राज वर्मा ने बताया कि, यहां की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शुरु होने से भराड़ी, पुनरन्धार व देवामानल पंचायतों के कई गांवों को लाभान्वित होंगे। गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री द्वारा 13 नवंबर 2021 को नौहराधार प्रवास के दौरान की गई संगड़ाह में Electricity Division office तथा Civil Court की घोषणाएं पूरी होना बाकी है, जबकि नौहराधार में Degree College सहित कईं घोषणाएं पूरी हो चुकी है।


Comments