आरोपी के ठिकानों की तलाश जारी
क्षेत्र मे पहले भी पकड़े जा चुके है हरियाणा से शराब तस्करी करने वाले
संगड़ाह। Police Station संगड़ाह के गांव रेडली के समीप Police ने नाकाबंदी के दौरान 1 टिगोर कार से 26 पेटियां अवैध शराब की बरामद की है। Car HP71-9857 मे लुधियाना गांव के आरोपी द्वारा main road वजाय लगनू Link Road से Wine लाई जा रही थी। DSP Sangrah शक्ति सिंह ने बताया कि, Driver के खिलाफ HP Excise act के तहत Case दर्ज किया गया है और Car कब्जे मे लेने के बाद Investigation जारी है। शराब की खेफ लेकर कार Driver अथवा आरोपी रेणुकाजी-संगड़ाह Main Road की वजाय खेगुआ से लगनू संपर्क मार्ग से निकला। रास्ता बदलने व गाड़ी तेज भगाने के बावजूद के बावजूद गांव लुधियाणा का उक्त आरोपी रेड़ली गांव के समीप Police की नाकेबंदी मे पकड़ा कर। गाड़ी से 18 पेटियां All Seasons व 08 पेटियां शराब देशी माँर्का रसीला संतरा (For sale in Haryana Only) बरामद हुई। भारी मात्रा में बाहरी राज्य की शराब अवैध रुप से लाने के लिए चालक के खिलाफ HP Excise ACT के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है तथा गाड़ी HP71-9857 को कब्जे मे लिया गया है। जानकारी के अनुसार यहां मौजूद शराब की दुकानों अथवा ठेके मे Wine हरियाणा के मुकाबले काफी ज्यादा मंहगी है, जिसके चतते लौग शराब तस्करी का धंधा कर अच्छी अवैध कमाई कर लेते हैं। गत वर्ष 15 अक्तुबर को नौहराधार मे 250 व 12 अक्तुबर को खड़कुली मे 70 पेटी पेशेवर बताए जा रहे शरा माफिया से पकड़े जाने से यहां बड़े पैमाने पर शराब तस्करी का अंदाजा लगाया जा सकता हैं।
Comments
Post a Comment