Social Media पर वायरल हो चुके हैं 3 लोगों द्वारा धमकाए जाने के Audio
SC आरक्षण व एट्रोसिटी Act के मुद्दे पर हो रहा है ST के मुद्दे का विरोध
शिवचंद के अनुसार फोन करने वालों ने ही वायरल किए गए हैं ऑडियो
हमेशा शोषित तबके के हक की बात करते रहेंगे शिवचंद
संगड़ाह। पूर्व जिला परिषद सदस्य एंव हाटी समिति की नौहराधार इकाई के अध्यक्ष शिवचंद द्वारा गिरिपार को अनुसूचित जनजाति दर्जे के समर्थन में जारी किए गए बयान अथवा Video को लेकर अनुसूचित जाति Activists द्वारा उन्हे दी जा रही नसीहत अथवा धमकी संबंधी 3 Audio सोशल मीडिया पर viral हो रहे हैं। अब तक वायरल हो चुके शिलाई क्षेत्र के SC नेताओं अथवा कार्यकर्ताओं से बातचीत के Audio में एक वकील, दूसरे फौजी व तीसरे वकील बताए जा रहे हैं, जो उन्हें गिरिपार को ST Status दिलाने के नाम पर क्षेत्र की 40% अनुसूचित जाति आबादी का हक न छीनने की नसीहत दे रहे हैं।तीनों वायरल आडिओ मे शिवचंद के गिरिपार की डेढ़ सौ पंचायतों को जनजातीय दर्जा मिलने पर भी यहां अनुसुचित जाति का पंचायत व विधानसभा Election मे आरक्षण व SC/ST Act-1989 बरकार रहने संबधी बयान भ्रामक बयान के लिए उन्हे सभ्य भाषा से धमकाया जा रहा है। इनमें से वकील बताया जा रहे शख्स ने तो यहां तक कह दिया कि, यदि उन्होंने ऐसी बयानबाजी व साक्षात्कार नहीं रोके तो उन्हें अनुसूचित जाति वर्ग के लोग जूते भी मार सकते हैं। अपने 3 मिनट 40 सेकंड के आडियो में शिलाई हल्के के बताए जा रहे अजा वर्ग के उक्त नेता ने वर्ष 2018 मे शिलाई क्षेत्र मे अनुसुचित जाति के हित की लड़ाई लड़ने वाले Advocate केदार जिंदान की हत्या किए जाने को शोषित तबके पर अत्याचार का सबसे बड़ा उदाहरण बताया। इसके अलावा करीब 18 मिनट व पौने 5 मिनट की बातचीत के दो अन्य वायरल Audio मे भी उन्हे संवैधानिक दायरे मे धमकाया जा रहा है।

Shivchand Ji ko Jay Shri Ram
ReplyDelete