CM द्वारा गत 5 मई को किया जा चुका है शिलान्यस
चाबधार तक 8 KM सड़क बनने पर कम होगी करीब 2 घंटे की पैदल यात्रा
अधिशासी अभियन्ता के अनुसार तय समय में तैयार होगी सड़क
संगड़ाह। लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह के अंतर्गत करीब 8 करोड़ की लागत से चाबधार तक बनने वाले Nohradhar-Choordhar road के टेंडर मुख्य अभियंता द्वारा अप्रूव किए गए है। सड़क के बन जाने से चूड़धार जाने के लिए श्रदालुओं को खड़ी चढ़ाई नहीं चढ़नी पड़ेगी और 5 घंटे की वजाय महज 2 से 3 घंटे पैदल चलकर लोग चूड़धार पंहुच सकेंगे। गौरतलब है कि, वर्ष 2005 से Budget तथा राजनीतिक इच्छाशक्ति के अभाव के चलते उक्त सड़क का निर्माण कार्य सिरे नहीं चढ़ सका था। गत 5 मई को Chief Minister द्वारा शिलान्यस किए जाने के बाद सड़क निर्माण संबधी प्रक्रिया तेज हुई।विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार Churdhar जाने वाले पैदल मार्ग की शिवलिंग तक की दूरी 14 किलोमीटर के करीब है और 8 KM Road बन जाने पर खड़ी चढ़ाई नही चढ़नी पड़ेगी। PWD के अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा ने बताया कि, हाल ही में Chief Engineer द्वारा उक्त सड़क के टेंडर अप्रूव किए जा चुके हैं। सेक्योरिटी FDR जमा होते ही टेंडर अवार्ड होगा तथा तय समय मे काम पूरा किया जाएगा।
good
ReplyDelete