खेलो इंडिया Youth Games के तहत हुआ चयन
राजगढ़। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छौगटाली की 11वी कक्षा की छात्रा तनुजा का चयन Khelo India के तहत बिलासपुर के लुहणू खेल छात्रावास के लीए हुआ, जबकि 10वी Class के ऋपभ को बालीबाल के जुब्ब्ल छात्रावास में प्रवेश मिला है। सिरमौर जिला के राजगढ़ Subdivision के दुरदराज क्षेत्र में स्थित इस विद्यालय के छात्र-छात्राएं कुछ अरसा पहले कबड्डी में भी राष्ट्र स्तर तक अपना लोहा मनवा चुकी हें। तनुजा व रिशव के चयन पर विद्यालय में खुशी का माहौल है। Principal सुरेश कुमार, SMC अध्यक्ष देशराज व शारीरिक शिक्षक राम लाल सूर्या आदि ने दोनो Students व उनके अभिभावको को हार्दिक बधाई दी। दूरदराज के इस गांव स्थानीय लोगों मे भी दोनो के selection से काफी उत्साह है।
Comments
Post a Comment