जिला परिषद कर्मचारी महासंघ संगड़ाह unit की Pen Down Strike जारी

47 कर्मचारी कर्मचारियों की अनिष्चितकालीन हड़ताल से 44 पंचायतों मे काम ठप्प 

सरकारी कर्मचारी के दर्जे की मांग कर रहे हैं जिला परिषद कर्मचारी 

संगड़ाह। जिला परिषद कर्मचारी महासंघ की संगड़ाह इकाई की अनिश्चितकालीन हड़ताल मंगलवार को भी जारी रही। सरकारी अथवा पंचायती राज Dipartment कर्मचारी का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर 35 पंचायत सचिव व 12 TA तथा कनिष्ठ अभियंता यहां राज्य इकाई के आह्वान पर अनिश्चितकालीन Pen down Strike पर है। उक्त Employees के हड़ताल पर होने से Block की 44 पंचायतों मे विभिन्न विकास कार्य रूक गए है। महासंघ की विकास खंड संगड़ाह इकाई के अध्यक्ष अनिल कुमार, जिला सिरमौर महासचिव सतपाल व अन्य पदाधिकारियों ने जारी बयान मे कहा कि, पिछले करीब दो दशक से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में ग्रामीण विकास व पंचायती राज विभाग का काम कर रहे जिला परिषद कैडर कर्मचारी हालांकि, नियमित हो चुके है, मगर इन्हे विभाग अथवा Government Employee का दर्जा व कुछ वित्तिय लाभ नही मिल रहे हैं। गत 2 माह से सरकार अथवा संबंधित मंत्रियों द्वारा इन्हे सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिए जाने के आश्वासन तो दिए गए मगर अब तक अधिकारिक रुप से मांग पूरी नहीं की गई। उन्होंने कहा कि, मांग पूरी न होने तक प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देशानुसार आंदोलन जारी रहेगा।




Comments