जिला निर्वाचन अधिकारी एवं DC सिरमौर ने दी जानकारी
नाहन। जिला सिरमौर में 1 अक्टूबर 2022 तक 18 साल की आयु पूरी करने वाले युवा भी अब आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान कर सकेंगे। यह जानकारी आज जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने दी। उन्होंने कहा कि, हाल ही में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 14 बी में संशोधन किया गया है। जिसके तहत अब Voter की 18 साल की आयु तय करने की आधारभूत तिथि 1 जनवरी नहीं होगी बल्कि इसका निर्धारण अब 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर की आधारभूत तिथि से होगी। इसके चलते इस विधानसभा चुनाव से पूर्व 1 अक्टूबर तक 18 साल की आयु पूर्ण कर चुके पांचों विधानसभा क्षे़त्रो के युवा Vote कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि, इस कार्य के लिए Polling Booth की भौतिक सत्यापन के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति 29 जून 2022 से कर दी गई है। जबकि नोडल अफसरों और बीएलओ द्वारा वर्तमान मतदान केंद्रों की मूलभूत सुविधाओं सहित भौतिक सत्यापन 6 जुलाई तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सिरमौर में मतदान केंद्रों की सूचियों का प्रकाशन 7 जुलाई 2022 को कर दिया जाएगा। प्रारूप में प्रकाशित मतदान केंद्रों की सूचियों पर आम जनता का सुझाव प्रस्तुत करने की अवधि 7 जुलाई से 13 जुलाई के बीच रहेगी। Deputy Commissioner ने कहा कि, प्रारूप में प्रकाशित मतदान केंद्रों की सूची पर आम जनता व अन्य से प्राप्त सुझावों पर निर्णय 14 जुलाई को लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त राजनीतिक दलों व प्रतिनिधियों के साथ आम जनता और अन्य से प्राप्त सुझाव पर विचार विमर्श के लिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रबार प्रस्तावना 15 जुलाई तक तैयार की जाएगा। और जिला में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ प्रस्तावना पर विचार विमर्श करने के लिए 16 से 18 जुलाई 2022 तक बैठक की जाएगी। उन्होंने कहा कि, 19 जुलाई 2022 को Political Parties के प्रतिनिधियों के परामर्श अनुसार प्रस्तावना पर निर्णय लिया जाएगा जबकि 20 से 21 जुलाई 2022 तक विधानसभा क्षेत्रबार प्रस्तावनाओं को तैयार करके निर्वाचन विभाग मुख्यालय में प्रस्तुत किया जाएगा। राम कुमार गौतम ने जिला के सभी जागरूक नागरिकों और राजनीतिक दलों से आवाहन किया है कि वे मतदान केंद्रों के संशोधन व युक्तिकरण के संबंध में अपना कोई भी परामर्श प्रस्तुत करना चाहते हैं तो जिला निर्वाचन अधिकारी व निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी SDM के समक्ष 13 जुलाई 2022 तक अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment