संगड़ाह के 15 पंचायत प्रधानों ने किया नशा निवारण ग्राम सभाएं न करने का ऐलान

जिला परिषद कर्मचारियों की हड़ताल के समर्थन में जारी किया लिखित बयान 

Block के 36 मे से 35 पंचायत सचिव Pen Down Strike पर 

BDO ने सभी 44 पंचायतों मे लगाई अन्य कर्मियों की Duty

संगड़ाह। विकास खंड संगड़ाह की 15 पंचायतों के प्रधानों द्वारा कल रविवार को होने वाली नशा निवारण अभियान संबंधी विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन न किए जाने अथवा बहिष्कार का ऐलान किया गया है। दरअसल शनिवार को BDO कार्यालय के बाहर हड़ताल पर बैठे Zila Parishad Employees union के समर्थन में उक्त पंचायत प्रधान अथवा परिषद पदाधिकारी यहां पहुंचे और अपना बयान जारी किया। इस दौरान प्रधान परिषद संगड़ाह के अध्यक्ष एंव युकां नेता विरेंद्र सिंह बिट्टू की मौजूदगी में उक्त पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा इस मुद्दे पर Meeting भी आयोजित की गई। पिछले 1 सप्ताह से सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर 47 के करीब जिला परिषद कर्मचारी यहां Pen Down Strike पर बैठे है। कार्यवाहक खंड विकास अधिकारी संगड़ाह हरमेश ठाकुर ने बताया कि, Block की सभी 44 पंचायतों में DC के निर्देशानुसार नशा निवारण ग्राम सभाओं के लिए GRS, नियमित सचिव, Office Staff व सिलाई अध्यापिका आदि कर्मचारियों की Duty लगाई गई है। उन्होंने कहा कि, प्रधानों द्वारा ग्राम सभा का बहिष्कार किए जाने संबंधी कोई ज्ञापन अथवा पत्र उन्हें मिला है। हड़ताल पर मौजूद जिला परिषद कर्मचारी संघ संगड़ाह इकाई के President अनिल कुमार, सचिव जयप्रकाश शर्मा व प्रधान परिषद अध्यक्ष विरेंद्र बिट्टू ने बताया की, परिषद द्वारा Block की सभी 44 पंचायतों के प्रतिनिधियों से कल ग्राम सभा का बहिष्कार किए जाने का आह्वान किया गया है। गौरतलब है कि, उपायुक्त सिरमौर द्वारा 3 जुलाई को District में नशा निवारण अभियान संबंधी विशेष ग्रामसभाएं रखी गई है। विकास खंड संगड़ाह मे वर्तमान मे केवल 1 नियमित सचिव है, जबकि शेष 35 पंचायत सहायक से सचिव बने है, जो जिला परिषद कर्मी है और इन दिनो हड़ताल पर है।


 

Comments