42% रही आज संगड़ाह मे Covid positivity दर

21 मे से 9 Sample पाए गए Positive

संगड़ाह। सिरमौर जिला के Medical Block Sangrah में बुधवार को हुए कुल 21 को Corona sample मे से 9 Positive पाए गए तथा पॉजिटिविटी rate 42% से ज्यादा रही। इलाके में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं व बढ़ते कोरोना संक्रमण से जंहा कुछ लोग यह चिंतित है, वहीं अधिकतर Mask व Social Distancing भूल चुके हैं। कोरोना पॉजिटिव पाए गए 5 लोगों के सैंपल हरिपुरधार तथा 4 के संगड़ाह अस्पताल में हुए थे। गौरतलब है की, Chief Minister जयराम ठाकुर द्वारा गत 5 मई को संगड़ाह मे साढ़े 9 करोड़ के अस्पताल भवन का वर्चुअल उद्घाटन तो किया गया, मगर उपमंडल मुख्यालय पर मौजूद इस संस्थान के 1 मात्र Doctor के सहारे होने तथा यहां एक्सरे व अल्ट्रासाऊंड जैसी मूलभूत सुविधाओं का उन्हे ध्यान नही रहा। SDM संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी व कार्यवाहक BMO डॉ रोहित ने आज 9 लोगों के कोरोना पोजिटिव पाए जाने की पुष्टि करते हुए क्षेत्रवासियों से Mask व Social Distancing जैसे कोविड नियमो का पालन करने की Appeal की।

 


Comments