Mobile Phone से भरे छात्रों के Online Admission Form
कॉलेज में Science का Staff न होने व अन्य समस्याओं पर भी की चर्चा
संगड़ाह। विद्यार्थी परिषद की Degree College Sangrah unit द्वारा गुरुवार को नए छात्रों की दाखिले मे मदद के लिए मार्गदर्शन केंद्र लगाया गया। इस दौरान परिषद द्वारा कुछ छात्रों के मोबाइल से ऑनलाइन एडमिशन फार्म भी भरे गए। विद्यार्थी परिषद की संगड़ाह महाविद्यालय के मंत्री अभिषेक ने बताया कि, दाखिले के बाद हुई Meeting में यहां खाली पड़े विज्ञान संकाय के सभी पदों को भरने की सरकार के समक्ष उठाने पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा जिला परिषद Chairman द्वारा गत 20 जनवरी को उपलब्ध करवाई गई 4 लाख की राशि से सुरक्षा दीवार अथवा रास्ते का निर्माण जल्द शुरू करवाने की मांग भी विभाग से की गई। College के कार्यवाहक Principal डॉ ने कहा कि, छात्र मोबाइल अथवा अपने लैपटॉप से Online Form भर सकते हैं और अभी Print लेने की जरूरत नहीं है। कार्यवाहक BDO संगड़ाह हरमेश ठाकुर ने कहा कि, जल्द महाविद्यालय बांऊडरी वाल का काम शुरू करवाया जाएगा।
Comments
Post a Comment