संगड़ाह। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में Electricity Division Office खोलने की अधिसूचना जारी करने से उत्साहित क्षेत्र के भाजपाइयों का प्रतिनिधिमंडल गुरूवार को Power Minister सुखराम चौधरी का धन्यवाद करने राजधानी शिमला पहुंचा। भाजपाइयों ने संगड़ाह को अधिशासी अभियंता कार्यालय के साथ-साथ यहां SDO office तथा हरिपुरधार में भी विद्युत सहायक अभियंता कार्यालय खोलने के लिए Chief Minister व ऊर्जा मंत्री का आभार जताया। इसके अलावा आज हिमाचल कैबिनेट द्वारा हरिपुरधार मे सिविल हॉस्पिटल व जरग मे PHC खोलने को मंजूरी देने के लिए भी उन्होने धन्यवाद किया। उधर BDC Chairman Sangrah मेलाराम शर्मा ने भी संगड़ाह को विद्युत मंडल, हरिपुरधार मे Civil Hospital व नौहराधार मे Degree College जैसी मुख्य घोषणाएं 8 माह मे पूरी करने के लिए मुख्यमंत्री व प्रदेश सरकार का आभार जताया। उक्त घोषणाएं पूरी होने से क्षेत्रवासियों को जल्द संगड़ाह मे Civil Court खुलने की लंबित मांग अथवा घोषणा पूरी होने की भी उम्मीद जगी है।
Comments
Post a Comment