Computer Engineering Lecturer बने संगड़ाह के मुकेश भारद्वाज

HPPSC द्वारा Polytechnic College के लिए निकाले गए 4 पद में से 1 पर काबिज हुए  
संगड़ाह। सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह के साथ लगते गांव टिकरी के मुकेश भारद्वाज उर्फ़ अंकु HPSSC exam pass कर Computer Engineering Lecturer Class-1 चयनित हुए। इनकी माता जयंती देवी व पिता कैलाश भारद्वाज Farmer है। काफी मशक्कत से इन्होने अपने बेटे की Computer इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करवाई और इसका बेहरीन परिणाम भी मिला। अंकू ग्रामीण इलाके के अन्य किसान मजदूर परिवारों के लिए भी प्रेरणास्रोत्र बन गए हैं। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा Polytechnic College के लिए निकाले गए मात्र 4 पद में से 1 पर उन्हे कामयाबी मिली। 

सैन्य सम्मान के साथ हुआ JCO भाग सिंह का अंतिम संस्कार

संगड़ाह Block के तंदूला गांव मे सैंकड़ो लोगों ने किए अंतिम दर्शन 

संगड़ाह। अरुणाचल प्रदेश मे सैना मे बतौर UDC JCO (HQ-23 Task Forse) कार्यरत विकास खंड संगड़ाह के तंदूला के गांव के सूबेदार भाग सिंह का सोमवार को उनके पैत्रिक गांव मे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ। जानकारी के अनुसार 15 July की शाम को हृदय गति रुकने से अरुणाचल के District Upper सुभान मे वह शहीद हुए। नायब तहसीलदार काकू राम व Ex Army Association राजगढ़ के प्रधान सेवानिवृत सूबेदार मेजर राजेश चौहान सहित सैंकड़ो लोग तंदूला गांव मे उनके अंतिम दर्शन के लिए पंहुचे। सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह व राजगढ़ में उनकी शाहदत से शोक की लहर है।

 


Comments