सब्जी की खरीद-फरोख्त के लिए 2015 मे संगड़ाह मे बना था सरकारी भवन
पंचायत सचिव के अनुसार Government Supply वाला सिमेंट रखने वालों से लिया जा रहा है किराया
संगड़ाह। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में सब्जी मंडी के रुप बने ग्रामीण हाट की 5 में से 1 भी सब्जी की खरीद-फरोख्त के लिए न दिए जाने व इसका इस्तेमाल Government Supply वाले Cement को Store के लिए किए जाने की शिकायत इसी पंचायत के राजेश कुमार ने उपायुक्त सिरमौर से की। DC को भेजे गए शिकायत पत्र की प्रति के साथ जारी बयान में राजेश ने कहा कि, गत 1st जुलाई को वह पंचायत को ग्रामीण हाट की 1 दुकान को क्षेत्र में उगाई जाने वाली आलू, लहसन व अदरक आदि सब्जियों के संग्रहण के लिए किराए पर देने के लिए लिखित आवेदन दे चुके हैं। इसके बावजूद पंचायत द्वारा उन्हें नकदी फसलों की खरीद-फरोक्त के लिए दुकान अथवा स्टोर नहीं दिया जा रही है, जबकि इसमें गैरकानूनी तौर पर सरकारी सीमेंट रखा गया हैं। सरकारी सब्जी संग्रह केंद्र अथवा मंडी के रूप 4, नवम्बर 2015 को 25 लाख की लागत से यह सरकारी भवन तैयार हुआ था, जिसका पंचायत अथवा प्रभावशाली लोगों द्वारा दुरूपयोग किया जा रहा है।कार्यवाहक BDO संगड़ाह हरमेश ठाकुर ने कहा कि, वह पंचायत सचिव को इस मामले में नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दे चुके हैं। पंचायत सचिव दीपराम शर्मा ने कहा कि, ग्रामीण हाट की शेष दुकानों में पंचायत अथवा ठेकेदारों का सरकारी सीमेंट रखा गया है, जिसका उन्हे निर्धारित किराया मिल रहा है। उन्होंने कहा कि, पंचायत प्रधान व सदस्यों द्वारा सब्जी के लिए यहां मौजूद सरकारी सीमेंट के स्टोर वाली दुकानों को खाली करवाए जाने से इनकार किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment