लाखों खर्च होने के बावजूद 2019 से अब तक अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पर्यावरण प्रेमी के नाम से बन रहा पार्क अधूरा
संगड़ाह। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह मे निर्माणाधीन Kinkri Devi Park व Indoor Stadium मे हुई धांधली संबंधी शिकायत पर विभागीय जांच शुरु हो चुकी है। अनिल कुमार, विनोद कुमार, अनिल भारद्वाज, ओमप्रकाश व लायकराम आदि द्वारा संगड़ाह पंचायत के उक्त विकास कार्यों में अनियमितताएं बरतने व लाखों के सरकारी धन दुरूपयोग की शिकायत DC सिरमौर से की गई थी। उपायुक्त के निर्देशानुसार परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण सिरमौर द्वारा मंगलवार को भेजी गई टीम द्वारा पंचायत कार्यों में हुई अनियमितताओं की छानबीन की गई। जानकारी के अनुसार एक सप्ताह के भीतर टेक्निकल टीम फिर से विवादित कार्यों का निरिक्षण करेगी।
उपायुक्त द्वारा उक्त Inquiry के लिए सहायक नियंत्रक वित एवं लेखा अधिकारी, SDO विकास खंड राजगढ़, कनिष्ठ अभियंता जिला ग्रामीण विकास अभिकरण एवं कंप्यूटर ऑपरेटर मनरेगा की टीम गठित की गई। जानकारी के अनुसार छानबीन करने आई टीम पंचायत से संबधित दस्तावेजों की प्रति अपने साथ ले गई तथा छानबीन पूरी होने के बाद आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। Deputy Commissioner Sirmaur को भेजी शिकायत में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता पर्यावरण किंकरी देवी की समृति में संगड़ाह मे 27 लाख के लंबित पार्क व सांसद निधि से बनाए जा रहे इनडोर स्टेडियम मे 10 लाख के सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोप लगाए गए है।
प्रधान के पति के नाम से निर्माण सामग्री के बिल प्रस्तुत करने पर की भी बात शिकायत मे है। कार्यवाहक खंड विकास अधिकारी हरमेश ठाकुर के अनुसार जांच टीम द्वारा अपनी report उपायुक्त को सौंपी जाएगी। शिकायतकर्ताओं ने यहां जारी बयान मे मामले में निष्पक्ष कार्यवाही की appeal की है।
संगड़ाह। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह मे निर्माणाधीन Kinkri Devi Park व Indoor Stadium मे हुई धांधली संबंधी शिकायत पर विभागीय जांच शुरु हो चुकी है। अनिल कुमार, विनोद कुमार, अनिल भारद्वाज, ओमप्रकाश व लायकराम आदि द्वारा संगड़ाह पंचायत के उक्त विकास कार्यों में अनियमितताएं बरतने व लाखों के सरकारी धन दुरूपयोग की शिकायत DC सिरमौर से की गई थी। उपायुक्त के निर्देशानुसार परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण सिरमौर द्वारा मंगलवार को भेजी गई टीम द्वारा पंचायत कार्यों में हुई अनियमितताओं की छानबीन की गई। जानकारी के अनुसार एक सप्ताह के भीतर टेक्निकल टीम फिर से विवादित कार्यों का निरिक्षण करेगी।
उपायुक्त द्वारा उक्त Inquiry के लिए सहायक नियंत्रक वित एवं लेखा अधिकारी, SDO विकास खंड राजगढ़, कनिष्ठ अभियंता जिला ग्रामीण विकास अभिकरण एवं कंप्यूटर ऑपरेटर मनरेगा की टीम गठित की गई। जानकारी के अनुसार छानबीन करने आई टीम पंचायत से संबधित दस्तावेजों की प्रति अपने साथ ले गई तथा छानबीन पूरी होने के बाद आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। Deputy Commissioner Sirmaur को भेजी शिकायत में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता पर्यावरण किंकरी देवी की समृति में संगड़ाह मे 27 लाख के लंबित पार्क व सांसद निधि से बनाए जा रहे इनडोर स्टेडियम मे 10 लाख के सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोप लगाए गए है।
प्रधान के पति के नाम से निर्माण सामग्री के बिल प्रस्तुत करने पर की भी बात शिकायत मे है। कार्यवाहक खंड विकास अधिकारी हरमेश ठाकुर के अनुसार जांच टीम द्वारा अपनी report उपायुक्त को सौंपी जाएगी। शिकायतकर्ताओं ने यहां जारी बयान मे मामले में निष्पक्ष कार्यवाही की appeal की है।
Comments
Post a Comment