स्वास्थय मंत्री डॉ राजीव सैजल ने किया Degree College नौहराधार का उद्घाटन

10 साल पुरानी मांग पूरी होने से क्षेत्रवासी उत्साहित 

स्वास्थय खंड संगड़ाह मे 1 PHC व 1 CHC का शुभारंभ भी किया
संगड़ाह। Government College Nohradhar का विधिवत शुभारंभ गुरुवार को हिमाचल के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ राजीव सैजल ने किया। करीब 10 साल पुरानी मांग पूरी होने से उत्साहित ग्रामीणों ने Traditional Instruments की ताल पर गर्मजोशी से सैजल का स्वास्थय किया और BJP नेता बलवीर चौहान व SDM संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी सहित सैंकड़ो लोग इस अवसर पर मौजूद रहे।  Heath Minister ने Medical Block Sangrah के अंतर्गत आने वाली PHC भराड़ी का भी शुभारंभ किया। News upload किए जाने तक मंत्री CHC बोगधार के Inaugration के लिए मंत्री का काफिला निकल चुका था तथा इसके बाद वह CM द्वारा गत 5 मई को जनता को समर्पित साढ़े 9 करोड़ के संगड़ाह अस्पताल के भवन के निरीक्षण करेंगे। देर सांय मंत्री जिला मुख्यालय नाहन रवाना होंगे।

करीब 1 दशक पुरानी महाविद्यालय की मांग के पूरा होने से क्षेत्रवासियों मे भारी उत्साह है और गत 13 नवंबर को Chief Minister जयराम ठाकुर द्वारा नौहराधार College की घोषणा की गई थी। इस दौरान स्थानीय भाजपाइयों ने मंत्री को उपमंडल मुख्यालय पर मौजूद CHC संगड़ाह को बतौर Civil Hospital upgrade करने बारे मांग पत्र भी सौंपा। गौरतलब है कि, नौहराधार उपमंडल संगड़ाह को तीसरा व रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र का 4th College है और 2006 से चल रहे संगड़ाह महाविद्यालय में 2 साल से विज्ञान संकाय का 1 भी Assistent Professor न होने का मुद्दा स्थानीय Congress नेता जोर शोर से उठा रहे हैं।

 

Comments