भाजपा नेता बलबीर चौहान ने CM, उर्जा मंत्री व Heath Minister का आभार जताया
ऐतिहासिक विकास के बूते पर BJP की जीत का दावा भी किया
संगड़ाह। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में विद्युत विभाग के मंडलीय कार्यालय का जल्द Inaugration अथवा क्रियान्वयन करवाए जाने को लेकर क्षेत्र के वरिष्ठ BJP नेता बलबीर चौहान द्वारा सोमवार को स्थानीय लोगों से चर्चा अथवा बैठक की गई। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में 1 इलेक्ट्रिकल Division व 2 Subdivision office के लिए Chief Minister व ऊर्जा मंत्री का आभार जताया तथा 2 दिन के भीतर की यहां BMO की नियुक्ति के लिए Health Minister का भी धन्यवाद किया।उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अथवा BJP के नैत्रित्व वाली प्रदेश सरकार द्वारा इसके अलावा नौहराधार मे Degree College, बोगधार मे CHC व PWD Division, ददाहू मे जलशक्ति विभाग उपमंडल व हरिपुरधार में Electrical Subdivision जैसी सौगातें भी रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र को अब तक दी जा चुकी है और जल्द कुछ अन्य बड़े काम इलाके मे होंगे। चौहान ने कहा कि, ऐतिहासिक विकास को देखते हुए इस साल होने वाले विधानसभा Election मे BJP की जीत तय है और अब तो Congress के कुछ नेता भी इस हल्के से गत लोकसभा व पंचायत चुनाव की तरह विधानसभा मे भी भाजपा के जीतने की चर्चा करने लगे हैं।
Comments
Post a Comment