मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री के समर्थन मे की नारेबाजी
CM की घोषणा पूरी होने से उत्साहित कार्यकर्ताओं ने बांटे लड्डू
संगड़ाह। संगड़ाह मे विद्युत विभाग के मंडलीय कार्यालय की अधिसूचना जारी होने की खुशी में क्षेत्र के BJP नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा बस अड्डा बाजार में Rally निकाली गई। इस दौरान भाजपाइयों द्वारा बाजार मे लड्डू बांटकर भी जश्न मनाया गया। रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने Chief Minister जयराम ठाकुर व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के समर्थन में जमकर नारेबाजी भी की। इस दौरान आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए Ex MLA रूप व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रताप तोमर आदि ने कहा कि, क्षेत्रवासियों द्वारा लंबे अरसे से की जा रही इस मांग को पूरी करने की घोषणा CM ने गत 13 नवम्बर को की थी और इसे तय अवधि मे पूरा किया गया।मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री के अलावा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता बलवीर चौहान का भी उन्होने इस मांग को पूरा करने के लिए धन्यवाद किया। Division के साथ-साथ हरिपुरधार व संगड़ाह मे विद्युत उपमंडल की अधिसूचना भी जारी हो चुकी है, जिससे क्षेत्रवासियों को बिजली की समस्या से हमेशा के लिए निजात मिलेगी। Division की घोषणा पूरी होने से क्षेत्रवासियों को यहां चुनाव से पूर्व क्षेत्र Civil Court की लंबित मांग अथवा घोषणा पूरी होने की भी उम्मीद जगी है।
Comments
Post a Comment