संगड़ाह। हिमाचल के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व आयुष मंत्री डॉ राजीव सहजल 21 व 22 जुलाई 2022 को दो दिवसीय सिरमौर दौरे पर होंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी। इस दौरान वह 21 जुलाई को नौहराधार में सुबह 11 बजे राजकीय महाविद्यालय का Inaugration करेंगे। गौरतलब है कि, इससे पूर्व Health Minister द्वारा Nohradhar visit के दौरान अपने 1 पुराने परिचित के घर नाश्ता किया जाना चर्चाओं मे रह चुका है। करीब 1 दशक पुरानी College की मांग पूरी होने से एक तरफ जहां नौहराधार वासियों मे भारी उत्साह है, वहीं स्थानीय Congress नेता 2006 से चल रहे Degree College संगड़ाह मे Science Streem का 1 भी Assistant Professor न होने व नए संस्थान खोलने का मुद्दा गत सप्ताह युकां कांग्रेस रेणुकाजी मंडल महासम्मेलन मे जोर शोर से उठा चुके हैं। Nohradhar के उपरांत, स्वास्थ्य मंत्री हाल ही में अपग्रेड किए गए संगड़ाह खंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भराड़ी तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोगधार का शुभारंभ करेंगे। सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि, स्वास्थ्य मंत्री 22 जुलाई को नाहन में अधिकारिक Meeting करेंगे।
Comments
Post a Comment