Health Minister ने संगड़ाह अस्पताल मे जाना मरीजों का हाल-चाल

जल्द Docters के नए पद सृजित करने व बेहतर सुविधाओं का दिया आश्वासन 

Civil Hospital बनाए जाने की मांग को जायज बताया 

संगड़ाह। हिमाचल सरकार के स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्री डॉ राजीव सैजल द्वारा गुरुवार को सांय संगड़ाह अस्पताल के साढ़े 9 करोड़ के नए भवन का निरीक्षण किया गया। गत 5 मई को मुख्यमंत्री द्वारा उक्त भवन का वर्चुअल Inaugration किया जा चुका है और इसी माह यहां लिफ्ट सुविधा भी चालू हो जाएगी। इस दौरान Minister ने यहां मौजूद स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया और जल्द चिकित्सकों के नए पद सृजित करने व पैरामेडिकल स्टाफ के खाली पद भरने का आश्वासन दिया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने BJP नेताओं द्वारा मंत्री को नागरिक उपमंडल मुख्यालय पर मौजूद CHC संगड़ाह को Civil Hospital का दर्जा दिए जाने संबंधी मांग पत्र भी सौंपा गया, जिस पर मंत्री ने Chief Minister से चर्चा कर जल्द मांग को पूरा करवाने का आश्वासन दिया। Health Minister ने यहां में दाखिल मरीजों का हालचाल भी जाना और संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों को बेहतरीन सेवाएं उपलब्ध करवाने की कहा। 

मंत्री ने स्थानीय लोगों की शिकायत पर कार्यवाहक BMO को यहां नियमित रूप से रहने के निर्देश दिए और CMO सिरमौर को लोगों से सामने ही भविष्य मे लापरवाही की शिकायत न मिलने की हिदायद दी। डॉ राजीव सैजल यहां दाखिल मरीजों से मिले और उनका हालचाल जाना। इससे पहले स्वास्थय मंत्री द्वारा राजकीय महाविद्यालय के साथ-साथ स्वास्थ्य खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली CHC बोगधार व PHC भराड़ी का उद्घाटन किया गया। मंत्री के साथ स्थानीय वरिष्ठ BJP नेता बलबीर चौहान, सुनील शर्मा, रूप सिंह व प्रताप तोमर आदि के अलावा SDM संगड़ाह व मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर सहित उपमंडल स्तर के कईं अधिकारी व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


 

Comments