मुख्यमंत्री द्वारा 5 मई को बिना देखे किया गया साढ़े़ 9 करोड़ के भवन का Inaugration
SDM के माध्यम से CM को भेजा ज्ञापन
महज 1 Doctor से सहारे चल रहा है उपमंडल मुख्यालय पर मौजूद स्वास्थय संस्थान
Rally अथवा विरोध प्रदर्शन के दौरान Bus-Stand चौक पर आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए संतोश कपूर ने BJP के नैत्रित्व वाली प्रदेश भाजपा सरकार को चेताया कि, यदि 1 माह के भीतर यहां 4 Doctors की व्यवस्था सहित फार्मासिस्ट व अन्य कर्मचारियों के खाली पद नहीं भरे गए, तो महिला समिति प्रदर्शन तेज करेगी। गौरतलब है कि, करीब एक लाख की आबादी वाले स्वास्थ्य खंड संगड़ाह के मुख्यालय पर मौजूद इस अस्पताल में वर्तमान मे 1 मात्र Doctor है और साढ़े 9 करोड़ के भवन के लिए केवल 10 बिस्तर मौजूद है। यहां 2 साल से BMO नही है, तो 7 साल से X-ray नही हो रहे हैं। महिला समिति ने Degree College Sangrah मे Science Streem का 1 भी Assistant Professor न होने व आदर्श विद्यालय मे भी विज्ञान संकाय का केवल 1 शिक्षक होने पर भी रोष जताया। स्वास्थय अधिकारी संगड़ाह डॉ अनुप्रिया ने बताकी भी कि, यहां बिस्तरों की कमी है और कल 3 नए ICU Bad पंहुचे हैं। SDM संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने ज्ञापन मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि, इसे DC सिरमौर के माध्यम से प्रदेश सरकार को भेजा जाएगा।
Comments
Post a Comment