50 KG वजन के साथ हुई शारीरिक दक्षता परीक्षा में 8 अनुपस्थित रहे
109 पदों के लिए 900 अभ्यार्थी कर चुके हैं आवेदन
संगड़ाह। लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह के अंतर्गत भरे जाने वाले मल्टीटास्कर वर्कर के 109 पदों के लिए मंगलवार को हुई शारीरिक दक्षता परिक्षा मे कुल 23 अभ्यार्थी Pass हुए, जबकि 8 अनुपस्थित रहे। इनमें से अधिकतर अभ्यर्थियों द्वारा निर्धारित 50 मीटर दूरी 1 मिनट के तय समय की वजाय 15 से 30 Second के बीच 50 किलो वजनी सिमेंट Bag के साथ तय कर Physical Test पूरे अंको के साथ पास गया।शारीरिक दक्षता कमेटी के Chairman एवं अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा, सहायक अभियंता हरिचंद चौहान व कार्यालय अधीक्षक की 3 सदस्सीय कमेटी द्वारा शारीरिक उक्त परीक्षा ली गई। कल बुधवार को भी बोगधार Subdivision के अभ्यर्थियों के टेस्ट होंगे। सिरमौर जिला के संगड़ाह मंडल मे उक्त 109 Posts के लिए 900 के करीब बेरोजगारों ने Apply किया है। इस पद को लेकर गत माह हालांकि, Social media पर तरह-तरह की Post लोग डाल रहे थे, मगर सरकारी नौकरी की हसरत मे उक्त परिक्षा देने पंहुचे बेरोजगार युवा काफी उत्साहित व आशावान दिखे।
Comments
Post a Comment