DC के निर्देशानुसार Technical Team ने Indoor Stadium संगड़ाह के निर्माण का भी जायजा लिया
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पर्यावरण प्रेमी की स्मृति मे 2019 से लंबित है साढ़े 8 बीघा मे बनने वाला पार्क
संगड़ाह। राष्ट्रीय पुस्कार विजेता पर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी की स्मृति मे उनके गृहनगर संगड़ाह मे साढ़े 8 बीघा मे निर्माणाधीन Park मे सरकारी धन के दुरूपयोग संबधी शिकायत पर जांच के लिए गुरुवार को ग्रामीण विकास विभाग की टेक्निकल टीम बहुचर्चित Kinkri Park मे पंहुची। DC सिरमौर के निर्देशानुसार उक्त टीम द्वारा यहां Indoor Stadium की फाउंडेशन की भी जांच की गई और उक्त कार्य के लिए पहले चरण मे 10 लाख जारी किए गए थे। टीम मे शामिल ग्रामीण विकास विभाग के SDO संदीप चौहान व JE DRDA सूरज द्वारा द्वारा जांच किए जाने के दौरान संगड़ाह विकास खंड के कार्यवाहक सहायक अभियंता संजय कांत व कनिष्ठ शमशेर, प्रदीप तथा यशपाल के अलावा पंचायत प्रधान नीलम, शिकायतकर्ता व दोनों पक्षों के कुछ अन्य समर्थक भी मौजूद रहे।पार्क निर्माण मे चूना खदान की मिट्टीनुमा रेत-बजरी अथवा घटिया निर्माण सामग्री के इस्तेमाल की जांच के साथ-साथ उक्त टीम ने दोबारा बनाई गई सुरक्षा दीवारों के 2 हिस्सों मे फिर से आई दरारों संबधी Report भी तैयार की। जांच के दौरान अनिल कुमार, विनोद कुमार, अनिल भारद्वाज व प्रताप तोमर आदि शिकायतकर्ता भी मौजूद रहे। शिकायतकर्ताओं द्वारा संगड़ाह पंचायत के उक्त विकास कार्यों में अनियमितताएं बरतने व लाखों के सरकारी धन दुरूपयोग की शिकायत DC सिरमौर से की गई थी। इससे पूर्व DC सिरमौर के निर्देशानुसार परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण सिरमौर द्वारा गठित एक अन्य टीम मंगलवार को भी किंकरी देवी पार्क व Indoor Stadium पंचायत के निर्माण कार्य में हुई अनियमितताओं की छानबीन कर चुकी है।
जानकारी के अनुसार छानबीन करने आई टीम पंचायत से संबधित दस्तावेजों की प्रति अपने साथ ले गई तथा छानबीन पूरी होने के बाद आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। Deputy Commissioner Sirmaur को भेजी शिकायत में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता पर्यावरण किंकरी देवी की समृति में संगड़ाह मे 27 लाख के लंबित पार्क व सांसद निधि से बनाए जा रहे इनडोर स्टेडियम मे सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोप लगाए गए है। प्रधान के पति के नाम से निर्माण सामग्री के बिल पास व उनके पंचायत के कार्यों मे हस्तक्षेप करने पर की भी बात शिकायत मे है। जांच टीम का नैत्रित्व कर रहे सहायक अभियंता संदीप चौहान ने कहा कि, इस बारे report उपायुक्त सिरमौर को सौंपी जाएगी और उन्ही के स्तर पर इस बारे आगामी कार्यवाही होगी। गौरतलब है कि, सिरमौर के पूर्व उपायुक्त डॉ आरके परुथी द्वारा इस पार्क के लिए विभिन्न मदों से 27 लाख का Budget उपलब्ध करवाया गया था। उनके तबादले के बाद न केवल International ख्यातिप्राप्त पर्यावरणविद की स्मृति मे बन रहे इस पार्क का निर्माण कार्य लंबित रहा बल्कि इसमे धांधली संबंधी आधा दर्जन शिकायतें भी BDO व SDM Sangrah तथा DC Sirmaur आदि अधिकारियों के पास पंहुची, जिनमे से अधिकतर मे दोनो पक्षों मे समझौते हुए हैं।
Comments
Post a Comment