संगड़ाह। सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले नौहराधार में आयोजित डोम उत्थान समिति की Meeting मे नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। रविवार को हुई इस बैठक मे दिलावर सिंह को unit का अध्यक्ष, मीना राम को वरिष्ठ उपाध्यक्ष व अनिल को सचिव चुना गया। इसके अलावा कर्मदास को उपाध्यक्ष, हिरापाल को मुख्य सलाहकार व दीप राम, हिरदाराम, प्रताप सिंह, भूपाल सिंह तथा अनिल आदि को Excutive Member मनोनीत किया गया। SC Social Activist प्रताप सिंह की मौजूदगी मे हुई नवगठित कार्यकारिणी की पहली बैठक मे Awareness, Education व राजनैतिक पंहुच के अभाव मे उक्त समुदाय के काफी लोगों को Government की कईं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ न मिलने पर घर्चा की गई। संगठन अथवा Interest Gruop ने इस महादलित Community के जरूरतमंद व गरीब लोगों को जागरूक करने व प्रशासन, सरकार तथा नेताओं से उनकी समस्याओं के समाधान कलवाने का भी निर्णय लिया।
Comments
Post a Comment