बारिश व Natural Farming दे गए धोखा
फसल निकालने का काम जोरों पर
संगड़ाह। जिला सिरमौर कृषि के विकास खंड संगड़ाह व अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में इन दिनों किसान नकदी फसल आलू को निकालने अथवा खोदने के काम में जोर-शोर से जुट गए हैं। District की प्रमुख नकदी फसलों में शामिल आलू के वाजिब दाम मिलने से किसान काफी उत्साहित हैं। अभी फसल निकालने के शुरूआती दौर मे ही Potato 25 प्रति किलो तक बिक रहा है, जबकि गत वर्ष महज 10 ₹/ KG तक बिक रहा था। नौहराधार तहसील के आलू उत्पादक शेरजंग, लायकराम, देवदत्त ओमप्रकाश व जोगिंद्र आदि ने कहा कि, इस बार हालांकि दाम अच्छे मिल रहे हैं मगर उत्पादन कम हुआ है। उन्होंने कहा कि, अधिकतर किसानों द्वारा Agriculture Dipartment व सरकार की सुभाष पार्लेकर प्राकृतिक खेती मुहीम से प्रभावित होकर रासायनिक खाद का इस्तेमाल नही किया जाना तथा इस बार गर्मियों के दौरान काफी दिन तक बारिश न होना आलू की Production में कमी के मुख्य कारण है।उन्होंने कहा कि, Government व प्रशासन Farmers को रासायनिक खाद व दवाओं का इस्तेमाल न करने को प्रोतसाहित तो कर रहे हैं, मगर अब जैविक उत्पाद के ज्यादा दाम की कोई व्यवस्था नही है। गौरतलब है कि, सिरमौर जिला के ऊपरी हिस्सों में सिंचाई के अभाव है। किसान अपने स्तर पर हालंकि स्प्रिंग्कलर व पाइप से सिंचाई करते हैं, मगर गर्मियों में जल स्रौत्रों का स्तर घटने से पानी नहीं रहता। बहरहाल इस बार लहसुन व अदरक की कम कीमत से जंहा किसान मायूस दिखे, वहीं आलू के वाजिब दाम मिलने से काफी उत्साहित है।
Comments
Post a Comment