खस्ताहाल संगड़ाह-राजगढ़ व शिवपुर Road दे रहे हादसों को न्योता

सैंज Bus Accident के बाद Social Media पर छिड़ी बहस 

अधिशासी अभियंता संगड़ाह के अनुसार Budget व ठेकेदार न मिलने से नही हो पा रही है मुरम्मत

7.84 करोड़ से पुन्नरधार तो 1 करोड़ से बोगधार सड़क हुई चकाचक

संगड़ाह। HP PWD Division संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले बदहाल संगड़ाह-पालर-राजगढ़ व अरट-शिवपुर Road पर चालक वाहन हादसों का अंदेशा जता रहे है। सोमवार को कुल्लू के सैंज खड्ड मे हुए Bus Accident के बाद Social Media पर इन सड़कों को लेकर छिड़ी बहस जारी है। क्षेत्र को प्रदेश की राजधानी शिमला से जोड़ने वाले संगड़ाह-राजगढ़ के पिड़ियाघर तक के अधिकतर हिस्से की जानकारी के अनुसार पिछले करीब 5 साल से रीटाइरिंग होना तो दूर विभाग द्वारा इसके गड्ढों को भरने के लिए पैचिज तक नही लगाए गए हैं, हालांकि अधिशासी अभियन्ता के अनुसार इसके 1 किलोमीटर हिस्से को 2020 मे फिर से पक्का किया जा चुका हैं। बस अड्डा संगड़ाह से BDO office तक तथा अस्पताल व डुंगी गांव के आस-पास इस सड़क की बदहाली की तस्वीरे मीडिया व Social Media पर वायरल होने के बाद हालांकि विभाग द्वारा गड्ढे मिट्टी से भरे गए, थे, मगर पिधले 3 दिनों से जारी बारिश से मिट्टी बहने से फिर से सड़क खाईनुमा हो गई है।
 कुछ जगह निजी भवन निर्माण की खुदाई व अतिक्रमण से भी सड़क क्षतिग्रस्त हुई है। दुपहिया वाहन चालक गड्ढों से बचने के लिए अक्सर Wrong Side चलते हैं, जिससे Accident का अंदेशा बढ़ जाता है। संगड़ाह से अरट होकर शिवपुर जाने वाली सड़क भी इसी तरह बदहाल है और लोग कई बार ExEn Sangrah के समक्ष यह मुद्दा उठा जुके हैं। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा के अनुसार इन सड़कों के लिए Budget उपलब्ध नहीं है। उन्होने कहा कि, गड्ढों मे पैचिज लगाने के लिए कोई ठेकेदार नही मिल रहा है और विभाग के पास मजदूरों की भारी कमी है। इसके अलावा संगड़ाह Division की नौहराधार-पुन्नरधार सड़क को हाल ही मे NABARD के तहत मिले 7 करोड़ 84 लाख के बजट से पक्का किया चुका है और बोगधार-नौहराधार सड़क को भी AMP अथवा एनुअल प्लान के तहत 1 करोड़ से पक्का किया जा चुका है। स्थानीय Congress MLA व आम लोगों द्वारा हाल ही मे क्षेत्र की कुछ सड़कों की टाईरिंग साथ-साथ उखड़ने संबंधी Video भी Social Media पर Share किए जा चुके हैं। गौरतलब है कि, हिमाचल के पहले Chief Minister का विधानसभा क्षेत्र रहे इस हल्के के वर्तमान Congress विधायक पूर्व प्रदेश सरकार के कार्यकाल मे CPS PWD भी रह चुके हैं, मगर यह हल्का अथवा Civil Subdivision आज तक State Highway तक से नही जुड़ सका। अधिशासी अभियंता रतन शर्मा के अनुसार राजगढ़ मार्ग के संगड़ाह से पालर तक के हिस्से के सुधार के लिए 11 करोड़ 57 लाख तथा पालर से पिड़ियाधार हिस्से मे सुधार के लिए 6 करोड़ 17 लाख  ₹ की DPR को भेजी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि, हाल ही में इस सड़क को लेकर उनकी PMGSY के निदेशक से Meeting हो चुकी है तथा जल्द बजट मिलने की उम्मीद है। उन्होने कहा की, गड्ढों मे पैच लगाने के लिए कोई ठेकेदार नही मिल रहा है और विभाग के पास मजदूरों का भारी अभाव है। इस Road के पालर व पिड़ियाधार के कुछ हिस्से की जमीन PWD के नाम नही हुई है तथा इस पोर्शन को पक्का नही किया जाएगा।


 

Comments