बारिश होते ही फिर गहराए संगड़ाह-राजगढ़ Road के गड्ढे

हिमाचल के 1st CM का विधानसभा क्षेत्र State Highway से भी वंचित 

Minister के visit के दौरान मिट्टी से भरे थे गड्ढे 

संगड़ाह। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह को प्रदेश की राजधानी शिमला व सोलन आदि से जोड़ने वाले Sangrah-Palar-Rajgarh मार्ग के गड्ढे बारिश होने के चलते 1 बार फिर गहरे हो गए हैं। दरअसल गुरुवार को Health Minister of Himachal डॉ राजीव सैजल के प्रवास के चलते इन गड्ढों को भरा गया था, मगर इन दिनों बारिश के चलते मिट्टी बह गई और छोटे व दुपहिया वाहनों के लिए यह सड़क एक बार फिर खतरनाक साबित होने लगी। गड्ढे से बचने के लिए कईं बार Tow Wheeler Drivers यहां wrong side चलते हैं, जिससे हादसों का अंदेशा बढ़ गया है। पिछले 2 साल मे यहा MV act की अवहेलना करने वाले 3 NGO Police Officers के तबादले जानकारी के अनुसार स्थानीय BJP नेताओं द्वारा करवाए जा चुके हैं, जिसके चलते अब लोग Road Safety के प्रति पहले से ज्यादा लापरवाह भी दिख रहे हैं। 
क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि ने जल्द इस सड़क की मुरम्मत की मांग करते हुए कहा कि, पिछले करीब 5 साल से इस road के अधिकतर हिस्से की न तो रीरिटायरिंग हुई और और न ही पैचिज लगाए गए। जानकारी के अनुसार करीब 2 साल पहले इस सड़क के कुछ हिस्से को दोबारा पक्का करने के टेंडर भी हुए थे, मगर ठेकेदार द्वारा उक्त काम शुरु नही करवाया गया और न ही PWD ने दोबारा टेंडर करवाए। PWD Division Sangrah की सड़कों के लिए करोड़ो का बजट उपलब्ध होने के चलते गत वर्ष से हालांकि, क्षेत्र की अन्य लगभग सभी पक्की सड़कों की हालत संतोषजनक है, मगर इस सड़क की बदहाली से लोग परेशान है। गौरतलब है कि, हिमाचल के 1st Chief Minister का विधानसभा क्षेत्र रहा वर्तमान मे SC के लिए आरक्षित यह हल्का NH तो दूर State Highway से भी वंचित है हालांकि पूर्व प्रदेश सरकार के समय मे यहां के Congress MLA CPS PWD भी रह हैं। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा ने कहा कि, दरअसल इस सड़क की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत DPR भेजी गई है औ जल्द प्रयाप्त Budget मिलने की उम्मीद है, जिसके चलते इसकी रीटाईरिंग नहीं की गई।‌ उन्होंने कहा कि, बरसात का मौसम निकलने के बाद गड्ढे भरने अथवा पैचिज लगाए जाने की कोशिश की जाएगी और इसके कुछ हिस्से की 2 साल पहले रीटाइरिंग करवाई भी थी।



Comments