अधिशासी अभियन्ता संगड़ाह के अनुसार जल्द किए जाएंगे मलवा रोकने के उपाय
संगड़ाह। Civil Subdivision Sangrah के अंतर्गत आने वाले Primary School दांथल का भवन बारिश के बाद निर्माणाधीन सड़क का मलवा आने से क्षतिग्रस्त हो गया। Incharge School Teacher यशपाल ने बताया कि, इस बारे वर्ष 2018 से कईं बार PWD के Ex En Sangrah को लिखा जा चुका है। स्कूल की छत मलवा आने के साथ साथ रसोईघर मे Silt वाला पानी घुसने से MDM का राशन बरबाद हो गया। इतना ही नही भवन के एक हिस्से मे भी दरारें आ गई है और दोबारा मलवा आने पर Building के क्षतिग्रस्त होने की चिंता भी अभिभावकों व शिक्षक को सता रहा है। प्राथमिक पाठशाला प्रभारी शिक्षक यशपाल उर्फ बिट्टू ने कि, उन्होंने 2018 में जब इस संपर्क मार्ग का निर्माण करवाया जा रहा था उस दौरान ठेकेदार की मनमानी की शिकायत अधिशासी अभियंता संगड़ाह को शिकायत भेजी थी।
संगड़ाह। Civil Subdivision Sangrah के अंतर्गत आने वाले Primary School दांथल का भवन बारिश के बाद निर्माणाधीन सड़क का मलवा आने से क्षतिग्रस्त हो गया। Incharge School Teacher यशपाल ने बताया कि, इस बारे वर्ष 2018 से कईं बार PWD के Ex En Sangrah को लिखा जा चुका है। स्कूल की छत मलवा आने के साथ साथ रसोईघर मे Silt वाला पानी घुसने से MDM का राशन बरबाद हो गया। इतना ही नही भवन के एक हिस्से मे भी दरारें आ गई है और दोबारा मलवा आने पर Building के क्षतिग्रस्त होने की चिंता भी अभिभावकों व शिक्षक को सता रहा है। प्राथमिक पाठशाला प्रभारी शिक्षक यशपाल उर्फ बिट्टू ने कि, उन्होंने 2018 में जब इस संपर्क मार्ग का निर्माण करवाया जा रहा था उस दौरान ठेकेदार की मनमानी की शिकायत अधिशासी अभियंता संगड़ाह को शिकायत भेजी थी।
विभाग व ठेकेदार से यहां JCB की वजाय Manually काम करवाने व मलवा रोकन के उपाय करने का आग्रह कईं बार किए गए, मगर वह नही माने। उन्होंने बताया कि, स्कूल के पानी के टैंक में भी कीचड़ भर गया है जिस कारण छात्रों के समक्ष पीने के पानी की समस्या भी खड़ी हो गई है। HP PWD के Ex En संगड़ाह रतन शर्मा ने बताया कि, ठेकेदार द्वारा आर्बिटेशन मे अपील की गई है तथा सड़क निर्माण का कार्य पिछले करीब डेढ़ साल से बंद पड़ा है। उन्होंने बताया कि स्कूल में हुए नुकसान का जायजा लेने कनिष्ठ अभियंता को भेज दिया गया है और जल्द मलवा हटाने व रोकने के प्रयास जारी है।
Comments
Post a Comment